Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 1 जून 2018

जिले की 5 बड़ी ख़बरें एक नज़र में, 1 /06 /2018

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला





पुत्र ने पिता को पीटा 
मुलताई | मकान में हिस्से की बात पर गुरुवार को पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी से पिटाई कर दी। तिलक वार्ड निवासी रशीद शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया सुबह पुत्र शेरू उर्फ साबिर घर पर आया। शेरू ने मकान में हिस्सा देने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान गाली गलौज कर लकड़ी से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने शेरू उर्फ साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सभी साइज के, सभी फ्लेवर के बर्थडे केक उपलब्ध हैं

प्रतिबंध के बाद भी आधी रात में तालाब से पकड़ी जा रही मछली

मुलताई| ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब से मछली पकड़ने पर नगर पालिका ने प्रतिबंध लगाकर रखा है। इस कारण मछली पकड़ने वाले रात में सक्रिय हैं। अंधेरे में छोटे तालाब और सरोवर में जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे हैं। बुधवार रात 12 बजे के दरमियान नपाकर्मी ने युवाओं के साथ मिलकर तालाब से 80 फीट लंबा मछली का जाल निकाला। नपा के श्याम सेवतकर रात में छोटे तालाब के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें तालाब में कुछ तैरता नजर आया। उन्होंने सोनू सोनी सहित अन्य युवाओं को जानकारी देकर बुलाया। तालाब के एक किनारे पर जाकर देखा तो मछली का जाल बंधा था। जिसे खींचकर बाहर निकाला। जाल में मछलियां फंसी थीं। इस स्थिति में जाल से मछलियां बाहर निकालकर तालाब में डाली और जाल नष्ट कर दिया। जाल डालने वाला युवकों को देखकर भाग गया। 



गांव के सीमा चिन्हों की देखरेख करना ग्राम पटेलों की जिम्मेदारी : एसडीएम

मुलताई| तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को एसडीएम राजेश शाह ने क्षेत्र के ग्राम पटेलों और कोटवारों की बैठक ली। बैठक में ग्राम पटेलों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में ग्राम पटेल नथनसिंह चौहान, प्रेम बोरबन, किसनलाल हिंगवे सहित अन्य ने पटेली कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम शाह ने कहा भू राजस्व संहिता के तहत पटेलों को अधिकार दिए हैं। जिसके अनुसार ग्राम पटेल अपने दायित्व का निर्वहन करे। पटेल केवल गांव का मुखिया ही नहीं बल्कि शासन और ग्रामीणों के बीच की कड़ी है। उन्होंने बताया गांव के सीमा चिन्ह, चांदा की देखरेख करना ग्राम पटेलों की जिम्मेदारी है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं हो, गांव की समस्या, बीमारी फैलने, शांति बनाए रखने, ग्रामीणों की छोटी-छोटी परेशानियों को गांव स्तर पर दूर करने, छोटे-छोटे विवादों को आपस में बैठकर सुलझाने की समझाइश दी। 

वलनी गांव में बकरियों को जहर देने वाले अज्ञात पर केस दर्ज

मुलताई| ग्राम वलनी में जहरीला पानी पीने से चार बकरियों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वलनी निवासी मलखान सिंह की पुत्री और विकट सिंह राजपूत की पुत्री बकरियां लेकर जंगल की ओर जा रहीं थी। इस दौरान रास्ते में एक कुएं में पास रखा पानी बकरियों ने पी लिया। पानी पीने के बाद मलखान सिंह की दो और विकट सिंह की दो बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।


अब बैतूल से भोपाल जाने पर बस यात्री को ‌‌Rs. 171 की जगह चुकाने पड़ेंगे 188 रुपए


पेट्रोल और डीजल के रेट्स बढ़ने के कारण पहले ही परेशान चल रहे आम लोगों को अब बसों में भी अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। दरअसल प्रदेश शासन ने राजपत्र में बस किराए में प्रति किलोमीटर 8 पैसे की बढ़ोत्तरी करने संबंधी अधिसूचना प्रकाशित की है। इस अधिसूचना के हिसाब से लोगों का बैतूल से भोपाल तक का सफर पहले से 17 रुपए, बैतूल से होशंगाबाद तक का सफर पहले से 11 रुपए और बैतूल से छिंदवाड़ा का सफर पहले से 13 रुपए अधिक महंगा हो जाएगा। 


वर्तमान में 2015 की किराया सूची है प्रभावी 
वर्तमान में 2015 की बनाई किराया सूची प्रभाव में है। यह किराया सूची तीन साल पहले लागू की थी। इस तरह अब नया सर्कुलर आने के बाद इस हिसाब से नई किराया सूची बनाई जाएगी। इसे 1 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से बनाया जाएगा। 

5 किलोमीटर तक के यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर, न्यूनतम किराया 7 रुपए ही रहेगा 
हालांकि बस में बैठने के न्यूनतम किराए में कोई फेरबदल नहीं किया है। पहले भी न्यूनतम किराया 7 रुपए से ही शुरू होता था और अब भी न्यूनतम किराया 7 रुपए से ही शुरू होगा। इस तरह 5 किलोमीटर से कम का सफर करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 5 किलोमीटर से अधिक के सफर पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से 8 पैसे का चार्ज बढ़ेगा। 

पहले 92 पैसे प्रति किलोमीटर लगता था, अब 1 रुपए लगेगा 
पूर्व में बस में बैठते ही पहले पांच किलोमीटर तक 7 रुपए न्यूनतम किराया लगता था। पहले 5 किलोमीटर के बाद प्रत्येक किलोमीटर के 0.92 पैसे लगते थे। अब बस में बैठते ही न्यूनतम किराया तो 7 रुपए से ही शुरू होगा लेकिन इसके बाद प्रति किलोमीटर का 8 पैसे अधिक लगेगा। यानी 1 रुपए प्रति किलोमीटर का चार्ज लगेगा। 

निर्देश आते ही नई किराया सूची बनाकर चस्पा करवाई जाएगी 
राजपत्र में बसों का किराया बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी हो गई है। बस किराया 92 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 1 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है। नए सर्कुलर की जानकारी हमें मिल गई है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से निर्देश फिलहाल नहीं मिले हैं। निर्देश आते ही नई किराया सूची बनाकर चस्पा करवाई जाएगी। 
-अरविंद सिंह, आरटीओ, बैतूल 

किराया दर एक नजर में 
स्थान दूरी किमी में पहले किराया अब किराया 
बैतूल से पाढर 18 किमी 16.56 रुपए 20 रुपए 
बैतूल से घोड़ाडोंगरी 45 किमी 41.40 रुपए 47 रुपए 
बैतूल से शाहपुर 35 किमी 32.20 रुपए 37 रुपए 
बैतूल से चिचोली 35 किम 32.20 रुपए 37 रुपए 
बैतूल से इटारसी 85 किमी 78.26 रुपए 87 रुपए 
बैतूल से होशंगाबाद 105 किमी 96 रुपए 107 रुपए 
बैतूल से भोपाल 186 किमी 171.12 रुपए 188 रुपए 
बैतूल से छिंदवाड़ा 135 किमी 124.20 रुपए 137 रुपए 
बैतूल से भैंसदेही 60 किमी 56.20 रुपए 62 रुपए 


रात में 8 बजे के बाद चलने वाली एसी बसों और स्लीपर बसों का किराया नए सर्कुलर के हिसाब से इस तरह रहेगा 

1 रात की बस सेवा के लिए: वाहनों के किराए से 10 प्रतिशत अधिक 
2डीलक्स बस (नॉन एसी): वाहनों के किराए से 25 प्रतिशत अधिक 
3स्लीपर: वाहनों के किराए से 40 प्रतिशत अधिक 
4डीलक्स बस (एसी): वाहनों के किराए से 50 प्रतिशत अधिक 
5सुपर लग्जरी कोच (एसी): वाहनों के किराए से 75 प्रतिशत अधिक 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें