ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मासोद में शाम BSNL के टावर में करंट आने से मुलताई निवासी BSNL विभाग में फोन मेकेनिक के पद पर पदस्थ किसन पिता गेंदलाल बिहारी 58 वर्ष की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद में BSNL ऑफिस के सामने स्थित टॉवर के पास करंट आने की शिकायत बच्चों द्वारा किसन को बताई गई इसी दौरान वह जब करंट चेक करने गया तो इसकी चपेट में आ गया। अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा उसे मुलताई अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विभाग के लोंगों ने बताया कि टॉवर बंद था वहीं अन्य लोगों ने बताया कि टावर पर वाई फाई सिस्टम लगा हुआ था इसी दौरान बारिश के कारण करंट फैलने की संभावना है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें