ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
इंदिरा गांधी वार्ड निवासी पिकअप ड्राइवर की लाश उसके कमरे में बिस्तर पर मिली। सुबह मां बेटे को जगाने चाय लेकर पहुंची तो बिस्तर पर शव मिला। ड्राइवर संजू पिता दानाजी गोहिते (30) मां और पिता से अलग दूसरे कमरे में रहता था। संजू शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी भी कुछ महीनों से मायके में जाकर रह रही थी। संजू का घर पर आने और जाने का कोई समय निश्चित नहीं था। शुक्रवार सुबह संजू की मां कमला बाई बेटे को जगाने कमरे में पहुंची। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर संजू बिस्तर पर पड़ा हुआ था। कमला ने संजू को जगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं जागा। कमला बाई ने पति दानाजी को इसकी सूचना दी। दानाजी ने आकर देखा तो संजू मृत पड़ा था। सूचना पर एसआई योगिता उइके, एआर खान, ब्रजमोहन दुबे सहित पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई एआर खाने ने बताया प्रथमदृष्टया संजू की हत्या होना प्रतित हो रहा है। संजू के गले में रस्सी और सिर में चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा। एफएसएल टीम और एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने शव और कमरे का निरीक्षण किया। संजू की मां कमला बाई ने बताया संजू का घर पर आने और जाने का कोई समय नहीं था। गुरुवार को भी दिन भर संजू घर नहीं आया था। रात में कब आया इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया अक्सर संजू देर रात को आता था और कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर सो जाता था। संजू के साथ उसके 3-4 दोस्त भी कभी-कभी कमरे पर आते रहते थे।
हत्या की आशंका
संजू के गले पर रस्सी के निशान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट लगी है। जिससे ऐसा प्रतित हो रहा है संजू की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है। हालाकि पुलिस अभी इस मामले में कोई भी खुलासा करने से परहेज कर रही है। पुलिस इस मामले में संजू के मां और पिता से भी पूछताछ कर रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें