ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
आकाशीय बिजली गिरने से नगर व गांवों में बिजली बंद मुलताई| नगर में शुक्रवार शाम को गरज के साथ बारिश हुई। बिजली कड़कने से नगर व तहसील क्षेत्र के गांवों में शाम 4 बजे से बिजली बंद हो गई।ग्राम जुनापानी में चेपा पिता तुलाराम बारपेटा के बैल की आकाशीय बिजली गिरने से जगह पर मौत हो गई। बिजली कंपनी के जेई एनके रहंगडाले ने बताया चिखलीखुर्द में स्थित 132केवी सब स्टेशन के पास आकाशीय बिजली गिरने से सब स्टेशन से सप्लाई बंद की थी। जिससे पूरे नगर व क्षेत्र में सप्लाई बंद हो गई थी, तकनीकी अधिकारियों ने सब स्टेशन में लगे उपकरणों की जांच कर के सप्लाई शुरू की। रहंगडाले ने बताया रेलवे स्टेशन रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास 11 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली बंद हुई थी। शाम 6.30 बजे सेकंड फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल की। वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड, बैतूल रोड क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों और लाइन की जांच के चलते शाम 7 बजे तक सप्लाई शुरू नहीं हुई थी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें