ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई| ताप्ती तट पर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर को मां ताप्ती ट्रस्ट में शामिल किया है। अब रविदास मंदिर का संचालन ट्रस्ट के माध्यम से होगा। न्यायालय लोक न्यास पंजीयक एवं एसडीएम राजेश शाह ने बताया हरिजन सेवा संघ के डॉ. कमलेश सरिया ने आवेदन देकर संत रविदास मंदिर को ताप्ती ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की थी। जिसके चलते इस मंदिर को ट्रस्ट में शामिल किया है। साथ ही ताप्ती मंदिर ट्रस्ट में नए सदस्यों को भी शामिल किया है। ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी तहसीलदार, सहायक प्रबंध ट्रस्टी थाना प्रभारी, सचिव नपा सीएमओ और स्थाई सदस्य नपा के पदेन अध्यक्ष रहेंगे। अस्थाई सदस्यों में राजेंद्र भार्गव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष उर्फ चिंटू खन्ना, विजय भार्गव, अजय यादव, हरिराम नागले, रामनाथ भार्गव, संजय पाटनकर, महेश पाठक, राजेश खंडेलवाल, संजय पवार, सौरभ जोशी, कमलेश सरिया, धनराज झारे, पुरुषोत्तम झारे, सुखलाल झारे और करन झारे को शामिल किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें