Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 15 जुलाई 2018

चट्टान से टकराई बस, मां-बेटे सामने के कांच से नीचे फिंकाए, 21 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




प्रभातपट्टन-वरूड़ मार्ग पर सदाप्रसन्न घाट में अमरावती जा रही निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे चट्टान से टकरा गई। घटना में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए। चट्टान से टकराते ही केबिन में बैठे मां-बेटे बस के सामने का कांच फोड़कर नीचे गिर गए। जिससे दोनों को सिर और पैर में गंभीर चोट आईं हैं। एनए खान बस सर्विस की बस दोपहर में भोपाल से अमरावती जा रही थी। 3 बजे सदाप्रसन्न घाट में अचानक बस मार्ग के किनारे चट्टान से टकरा गई। टकराते ही बस में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा और सामने की सीट से टकराकर घायल हो गए। वरूड़ निवासी आरिफ बी शेख (37) और अमान शेख (15) बस का कांच फूटने से बाहर फिंका गए और पेड़ से टकराकर घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर 108 मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को निजी वाहन से वरूड़ के अस्पताल पहुंचाया। 

मुलताई। सदाप्रसन्न घाट में चट्टान से टकराई बस। दूसरे चित्र में घायल व्यक्ति। 
7 को सिर में आई गंभीर चोट 
घटना में बस में सवार 21 यात्रियों को चोट आई है। 7 यात्रियों के सिर में चोट लगी है। वरूड़ निवासी आरिफा (37), अमान शेख (15), दमुआ निवासी कार्तिक राजू यादव (20), दतोरा निवासी अरूण हारले (24), बासखापा निवासी प्रवीण बामने (22), मालेगांव निवासी ममता बेले (30), मुंडाढाना निवासी राजमति परते (22) को सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं बस में सवार खेड़ीरामोशी निवासी मंगू इवनाते (55), सावंगी निवासी ममता रामदास (30), दतोरा निवासी प्रवीण हरिराम (24), अजय देवराव (22), गौनापुर निवासी रामकिशन (34), मलकापुर निवासी कलावती शंकर (50), मंगल सिंह (65), खेड़ीरामोशी निवासी समोती बाई (60), मंडला निवासी देवकुमार (28), मोर्शी निवासी अभिराम (25), बोरदेही निवासी माला गौतम (35), गौतम बुद्धू (45), कुंडला निवासी अनिल (27) को हाथ, पैर और मुंह में चोटें आईं हैं। 


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें