ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नाबालिग ने डायल 100 पर कॉल कर कहा 4 युवक मेरा अपहरण कर जंगल में लेकर आए हैं मुझे बचा लो, चिचोली पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला किया दर्ज
भागकर गन्नाबाड़ी में छिपकर किया कॉल
चिचोली बस स्टैंड पर शुक्रवार रात बस का इंतजार कर रही एक नाबालिग को युवक बहला फुसलाकर बोलेरो में बैठाकर बोरी गांव में अपने खेत की झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। नाबालिग ने भागकर गन्नाबाड़ी में छिपकर डायल 100 को कॉल कर अपने आप को बचाया। डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को रात 2 बजे थाने लेकर आई। पुलिस के अनुसार नाबालिग को मामा के घर जंबाड़ा से अपने गांव नांदा जाना था। चिचोली बस स्टैंड पर रात 9 बजे बस का इंतजार कर रही थी। तभी वहां चूड़िया गांव निवासी प्रमोद यादव आया उसने नाबालिग को अपना रिश्तेदार कहकर बस स्टैंड पर बदमाशों का खतरा होने का डर होने की बात कहकर झांसा देकर रात में अपने घर में रूकने के लिए राजी किया। इसके बाद नाबालिग को बोलेरो से बोरी गांव में अपने खेत में बनी झोपड़ी में ले गया। जहां पहले उसे नाबालिग को खाना खिलाया और रात में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग भागकर पास की गन्नाबाड़ी में पहुंची और डायल 100 को कॉल किया। थाने में परिजनों को बुलाकर नाबालिग को सौंप दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चिचोली घर से दो बार भाग चुकी है नाबालिग
नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस को बताया नाबालिग पूर्व में दो बार घर से भाग चुकी है। करीब 6 माह पूर्व नाबालिग घर से रुपए और सामान लेकर टिमरनी भाग गई थी। रुपए खत्म होने पर वह वापस घर आ गई थी। इसके बाद वह एक बार घर से भागकर बैतूल चली गई थी। इसके बाद उसे मामा के घर पहुंचा दिया था। नाबालिग ने अनुसार परिजन उसकी जल्दी शादी करना चाहते थे। इसके लिए वह अभी से ही रिश्ता ढूंढने लगे थे। इस कारण घर से भाग गई थी।
डायल 100 पहुंची तो भागा युवक
नाबालिग ने रात 12 बजे डायल 100 पर कॉल किया और कहा बैतूल रोड से 4 युवक मेरा अपहरण कर जंगल लेकर आए हैं। मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया। उनसे बचकर भाग कर गन्नाबाड़ी में आई हूं, मुझे बचा लो। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची। थाने में नाबालिग ने सिर्फ एक युवक होने की जानकारी दी। नाबालिग ने पुलिस को बताया खेत की झोपड़ी में आरोपी युवक उसके साथ गलत काम करने का प्रयास कर रहा था। तभी दो बाइक आते दिखाई दी। युवक बाइक को देखने लगा इतने में वहां उसे भाग कर गन्नाबाड़ी में छिप गई और कॉल किया। डॉयल 100 के पहुंचने पर युवक वहां से भाग गया
इनका कहना
नाबालिग को बोलेरो में बैठकर खेत की झोपड़ी में लेजाकर छेड़छाड़ करने वाले युवक प्रमोद यादव पर छेड़छाड़ एवं अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
सेवंती परते, एसआई,
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें