ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई|
ग्राम बघोड़ा में मोबाइल चोर ने पुलिस को देखकर जहर खा लिया। पुलिस न तत े ्काल उसे उपचार के लिए उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मोबाइल चोर की पिछले एक पखवाड़ेसे पुलिस तलाश कर रही थी। 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव के दौरान बस स्टैंड के पास दोपहर में हुए देवी जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका का मोबाइल चोरी हो गया था। भजन गायिका की रिपोर्ट पर पुलिस न मनोज गोर े ेलाल निवासी जसोंदी के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज होन के बाद े से पुलिस मनोज की तलाश कर रही थी। शनिवार को दोपहर में पुलिस को मनोज के बघोड़ा में होन की े सूचना मिली। सूचना पर एएसआई जीएस रम्हारिया सहित पुलिसकर्मी बघोड़ा पहुंच। गां े व के हनुमान मंदिर के पास मनोज न पु े लिस को दखत े ही जहर े खा लिया। पुलिस तत्काल मनोज को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंच। जहां उ े सका उपचार किया। सूचना मिलन पर ए े सडीओपी अनिल कुमार शुक्ला भी अस्पताल पहुंच और मनोज े से पूछताछ की। एसडीओपी न बताया आरोपी न े ेकिस वजह से जहर का सेवन किया इसकी जांच की जा रही है। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें