ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिले
बेहतर शिक्षा के लिए नवाचार करें शिक्षक-कलेक्टर श्री पिथोड़े
मध्यान्ह भोजन के किचन शेड में एक्जास्ट फेन लगाए जाएं
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतूल, 24 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों से कहा है कि वे स्कूली बच्चों में अध्ययन क्षमता बढ़ाने के लिए नवाचार करें, ताकि कमजोर बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार आए। बेहतर नवाचार के माध्यम से परीक्षा परिणाम में सुधार वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मध्यान्ह भोजन पकाने के कार्य से जुड़ी महिलाओं को धुएं में खाना बनाने की असुविधा से बचाने के लिए किचन शेडों में आवश्यक रूप से एक्जास्ट फेन लगवाए जाएं। किचन शेड के लिए गैस कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। श्री पिथोड़े गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बीएस बिसौरिया, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री अशोक पराडकर सहित शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को मात्र किताबी ज्ञान न करवाकर उनको बेहतर आचरण अपनाने की भी शिक्षा दी जाए। स्कूल में बेहतर संस्कार एवं आचरण मिलने पर विद्यार्थी अपना अच्छा भविष्य तय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में स्वच्छता के अलावा विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी शिक्षकगण ध्यान दें।
विद्यार्थियों को हतोत्साहित होने से बचाएं
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हम सबका दायित्व है कि विद्यार्थियों को अध्ययनशील एवं अच्छा नागरिक बनने के लिए उनको मानसिक मजबूती प्रदान करें। परीक्षा के दौरान उनको हतोत्साहित न होने दें। यदि किसी का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आता, तब भी उसको हतोत्साहित होने से बचाएं एवं दोबारा बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करें, इसके लिए जरूरी है कि बच्चों के माता-पिता के साथ भी बैठकें की जाएं।
बेहतर अध्यापन के वीडियो क्लिप्स तैयार किए जाएं
कलेक्टर ने कहा कि जो शिक्षक महत्वपूर्ण विषयों का बेहतर अध्यापन कर रहे हैं एवं अध्यापन के क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं, उनके अध्यापन कार्य के वीडियो क्लिप्स तैयार कर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अन्य छात्रों को उपयोग हेतु उपलब्ध कराए जा सके। इसके अलावा जिले से जो बच्चे उच्च शिक्षा एवं अच्छे पदों पर पहुंचे हैं, उनको स्कूलों में बुलाकर विद्यार्थियों के सामने उनके अनुभव व अध्ययन प्रणाली से अवगत करवाया जाए।
स्कूल परिसर में शिक्षक गुटखा-तंबाकू का सेवन न करें
कलेक्टर ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि स्कूल परिसर में शिक्षक गुटखा-तंबाकू एवं अन्य धूम्रपान के साधनों का उपयोग न करें। इससे विद्यार्थियों के बीच गलत संदेश जाता है। शिक्षकगण अध्यापन के दौरान मोबाइल चेटिंग जैसे कार्यों से भी दूर रहें।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में गणवेश में पहुंचें विद्यार्थी
नि:शुल्क गणवेश व्यवस्था के तहत 26 जनवरी के पूर्व सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी गणतंत्र दिवस समारोह में निर्धारित गणवेश पर ही पहुंचें। इस दौरान उन्होंने साइकिल वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने ई-निरीक्षण व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि जिन जनशिक्षकों को ई-निरीक्षण के लिए निर्देशित किया जाता है, वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में पहुंचकर तत्काल निरीक्षण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के छात्रावासों का भी नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी परीक्षा के दौरान नकल पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 07 फरवरी को
बैतूल, 24 जनवरी 2019
कर्मचारियों की जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 07 फरवरी को दोपहर एक बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े करेंगे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी-
गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानें- कलेक्टर श्री पिथोड़े
जिले के 248 गांव टीबी मुक्त घोषित
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतूल, 24 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि जिले में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें एवं वहां क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हों। जहां जरूरत हो, वहां सुधार के लिए पहल करें। उन्होंने कहा कि जिले में संस्थागत प्रसवों के प्रतिशत् में अपेक्षित सुधार लाया जाए, इसके लिए भी ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों से सतत् संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। श्री पिथोड़े गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बैठक में बताया गया कि जिले के 248 गांव टीबी मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।
बैठक में बताया गया कि जिले में टीबी नियंत्रण के व्यापक प्रयासों के चलते अच्छी स्थिति देखने को मिल रही है। टीबी नियंत्रण यूनिट द्वारा आगामी दिनों में जिले के चिचोली एवं मुलताई विकासखण्ड को टीबी मुक्त करने की योजना है। कलेक्टर ने इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में परिवार नियोजन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सतत् प्रयास किए जाएं एवं लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। इसी तरह अंधत्व निवारण कार्यक्रम के प्रभारी चिकित्सक को मोतियाबिंद ऑपरेशन सतत् आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि टीकाकरण कार्य में कोई अवरोध न आए। इसी तरह राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। हिरण्यगर्भा एवं मातृ मुस्कान अभियान के तहत जिले में अभी तक की प्रगति भी बैठक के दौरान दी गई।
रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
इसी क्रम में आयोजित जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की भर्ती शुल्क प्रथम सप्ताह 50 रूपए तथा इसके उपरांत प्रतिदिन 20 रूपए लिए जाने का निर्णय लिया गया। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि बीपीएल श्रेणी के मरीजों सेे जिला अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। बैठक के दौरान जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड का किराया भी 200 रूपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 400 रूपए प्रतिदिन नियत किए जाने का कलेक्टर द्वारा निर्णय लिया गया। रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया भी बढ़ाने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि समूचे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि वह आम मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंं। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
दिव्यांग शिविरों में मरीजों को मिले सहूलियत
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविरों में आने वाले दिव्यांगों के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा उन्हें प्रमाण पत्र, सहयोगी उपकरण एवं दिव्यांग पेंशन मिलने में भी कोई अड़चन न आए, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे।
जिला प्रशासन एवं वन विभाग संयुक्त रूप से चलाएगा अवैध खनन रोकने की मुहिम
बैतूल, 24 जनवरी 2019
जिले में अवैध खनिज उत्खनन के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग संयुक्त मुहिम छेड़ेगा। गुरूवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त फॉरेस्ट बेरियर एवं अवैध खनिज परिवहन के निकासी स्थानों पर बारीकी से निगरानी रखी जाए। जहां संभव हो सके, वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. सहित वन मंडलाधिकारी दक्षिण श्री अशोक कुमार, वन मंडलाधिकारी उत्तर श्रीमती राखी नंदा, वन मंडलाधिकारी उत्पादन श्री पुनीत गोयल सहित खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में पुलिस थानों एवं चौकियों से भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर विशेष निगरानी रखे जाने की बात कही गई।
टास्क फोर्स समिति की बैठक में वन विभाग के अतिक्रमण हटाने पर भी बिंदुवार चर्चा की गई। वहीं वन्य प्राणी सुरक्षा के संंबंध में भी बैठक में चर्चा हुई।
बालिकाओं के अधिकार से संबंधित कार्यशाला आयोजित
बैतूल, 24 जनवरी 2019
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में बालिकाओं के अधिकार से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्राचार्य श्री जीबी पाटनकर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा, खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रामबाई गुबरेले, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा द्वारा घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई। खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रामबाई गुबरेले द्वारा छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं बच्चों के शोषण के विरूद्ध के अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्होंने बालिकाओं की मानव तस्करी के बारे में विस्तार से समझाया तथा इससे बचने की समझाईश दी।
हूटर, सायरन लगे 51 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
बैतूल, 24 जनवरी 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद सिंह कुशराम तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार को 140 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 51 वाहनों में अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, नंबर प्लेट, काली फिल्म का उपयोग, बिना अनुमति वाहन में परिवर्तन जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई कि वे यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें।
किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने के मामलों में होगी कड़ी कार्यवाही
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जारी किये निर्देश
बैतूल, 24 जनवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जितने भी किसानों ने सहकारी समितियों से या सहकारी बैंक से ऋण नहीं लेने पर भी प्रदर्शित सूचियों में ऋण राशि होने का गुलाबी आवेदन दिया है, उन सभी प्रकरणों के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2019 के तत्काल बाद लिस्ट तैयार की जायेगी। किसानों के नाम पर धोखाधड़ी या फर्जी लोन निकालने वालों के विरुद्ध सहकारिता विभाग जाँचोपरांत अपराधिक कार्यवाही करेगा। योजना में ऋण खातों की सूची प्रदर्शन के कारण ही ऐसे मामले उजागर होना संभव हो सका है। किसान कल्याण एवँ कृषि विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया गया है कि बैंक से प्राप्त मास्टर डेटा शीट के आधार पर तैयार हरी (आधार कार्ड प्रमाणित) और सफेद (गैर-आधार कार्ड प्रमाणित) सूची में नाम या ऋण राशि या अन्य जानकारी से सहमति नहीं होने या दोनों लिस्ट में नाम नहीं होने पर ऐसे किसानों के गुलाबी फार्म भरे जा रहे हैं। ऋण राशि अधिक होने के किसान के गुलाबी आवेदन पर ब्रांच में दोबारा ऑनलाइन पोर्टल पर रिकार्ड की चैकिंग करने और ऋण माफी की सत्यापित राशि माफ करने का प्रावधान है। इसलिये यह निष्कर्ष निकाल लेना कि प्रदर्शित सूची के आधार पर ही ऋण राशि माफ होगी, सही नहीं है। सम्पूर्ण आवेदन भरवाने का आधार ही सूची सार्वजनिक कर दावे आपत्ति लेना है। पात्र किसानों के फसल ऋण की राशि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में नियमानुसार आवश्यक रूप से माफ किए जाने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने प्रदेश में पूर्व में स्वीकृत ऋण प्रकरणों में अनियमितताओं के दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन में सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निरन्तर सजग और सक्रिय रहकर दायित्व निभाने के निर्देश दिये हैं।
ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीण बनायें ग्राम विकास का मास्टर प्लान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने की ग्रामवासियों से अपील
बैतूल, 24 जनवरी 2019
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश के ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपील की है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में जरूर शामिल हों। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अपने गाँव के विकास का सुनियोजित मास्टर प्लान बनायें। श्री पटेल ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा।
मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि मनरेगा में करवाये जाने वाले रोजगार मूलक कार्यों की प्राथमिकता तय करें। ऐसी योजना बनायें, जिससे गाँव में लगातार कोई न कोई रोजगार मूलक कार्य चलता रहे ताकि पलायन नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ग्रामवासी स्वच्छ भारत मिशन में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लें। महिला सशक्तिकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों के निर्माण और आर्थिक स्वाबलम्बन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना और लोगों की सरकार-लोग ही सरकार के सिद्धांत को लागू करने सहित अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा भी करें।
श्री पटेल ने ग्रामवासियों का आव्हान किया है कि वे गाँव में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अनियमितता नजर आये, तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।
बी.एड. में ऑनलाइन काउंसिलिंग से होगा प्रवेश
ऑफलाइन प्रवेश पर लगेगा एक लाख का जुर्माना
बैतूल, 24 जनवरी 2019
प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री नीरज मण्डलोई ने निर्देश दिये हैं कि बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑनलाइन काउंसिलिंग के अलावा प्रवेश देने पर अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑफलाइन प्रवेश होने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑफलाइन प्रवेश देने वाले दो महाविद्यालयों पर उच्च न्यायालय द्वारा एक-एक लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री नीरज मण्डलोई ने प्रवेश के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्री क्षितिज सिंहल
विधानसभा निर्वाचन के दौरान बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड से होंगे पुरस्कृत
जिले के पांच विद्यार्थियों को भी किया जाएगा पुरस्कृत
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल प्रदान करेंगीं पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र
बैतूल, 24 जनवरी 2019
विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदाता जागरूकता में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री क्षितिज सिंहल को प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड का पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगीं।
इसके साथ ही 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता जिले के पांच विद्यार्थियों को भी 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगीं।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला के योगेश पंवार, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल के आयुष राठौर, इसी विद्यालय की छात्रा कु. प्रणाली अमरूते तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर की कु. प्रयांशी राठौर, स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन की कु. दिशा झरबड़े शामिल हैं।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें