Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 24 मार्च 2019

बैतूल जिले के 24 मार्च के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददात  
विश्व क्षय दिवस आयोजित

बैतूल, 24 मार्च 2019
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर 24 मार्च को जिला चिकित्सालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर विश्व क्षय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा क्षय बीमारी को परास्त कर बीमारी पर विजय प्राप्त करने वाले योद्धाओं श्री संजय विष्ट, श्री नौशाद, श्री राजेश धुर्वे, श्री मुनिराज सोलंकी, श्री राजेश धोटेे, क्षय के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले एस.टी.एस. श्री विजय गीते एवं टी.बी.एच.वी. आशीष यादव एवं अग्रसेन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रबंधक डॉ. ओ. पी. राठौर को क्षय के क्षेत्र में समय-समय पर दिये जाने वाले योगदान हेतु स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। 
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने इस अवसर पर कहा कि बैतूल जिले में क्षय के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के हर कर्मचारी का इस कार्य में योगदान है किन्तु अभी लड़ाई पूरी नहीं हुई है अभी और जागरूकता लाना शेष हैं। श्री पिथोड़े ने कहा कि सेम्पल कलेक्शन की दर को और बढ़ाया जाये, गंभीरता के साथ इस क्षेत्र में कार्य करें, टीबी योद्धाओं को सम्मानित किया जाना सराहनीय कदम है। देश, प्रदेश एवं बैतूल के हित में आवश्यक है कि कड़ी मेहनत, समर्पण एवं तन्मयता के साथ हम टीबी मुक्ति की ओर अग्रसर हों। मरीज गंभीरता से इस बीमारी का पूरा इलाज लें। अत्यंत आवश्यक है कि लोगों को बताया जाये कि टीबी का इलाज बहुत जरूरी है। श्री पिथोड़े ने उपस्थित समाजसेवियों से कहा कि टीबी खत्म करने की दिशा में एक-एक समाजसेवी 10 से 20 व्यक्तियों में क्षय के प्रति जागरूकता लाने की दिषा में प्रयास करें एवं संभावित मरीजों की जांच करवायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. सी. चौरसिया ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है क्योंकि सन् 1882 में इसी तिथि को रॉबर्ट कॉच द्वारा क्षय रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया की खोज की गई थी। विश्व क्षय दिवस वर्ष 2019 की थीम है, ‘‘यही समय है’’। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि यदि किसी मरीज को क्षय रोग है तो वे इसका सम्पूर्ण उपचार अवश्य करवायें, जो समस्त शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इस बीमारी के मरीज को दवा लेने के एक दो माह बाद लगता है कि वह पूर्ण रूप से ठीक हो गया है किन्तु ऐसा नही होता इसलिए यह दवा छ: माह तक नियमित लेनी चाहिए। मरीजों की काउंसलिंग अत्यंत आवश्यक है, क्षय के उपचार को किसी भी स्थिति में रोकना नहीं चाहिए, दवायें नियमित जारी रखना चाहिए। मध्यप्रदेश में एकमात्र सीबी नेट वाहन बैतूल जिले में उपलब्ध है जिसके द्वारा ग्राम स्तर तक जाकर मरीजों का स्पुटम परीक्षण किया जा रहा है। यह जरूरी है कि क्षय के सभी मामलों का यथाशीघ्र निदान हो और बिना किसी रूकावट के पर्याप्त मात्रा में दवाओं के पूरे कोर्स से उनका इलाज किया जाये। 
सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने कहा कि जिला क्षय अधिकारी, डॉ. राहुल श्रीवास्तव द्वारा मरीजों को टीबी मुक्त करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। क्षय के क्षेत्र में बैतूल ने असंभव से संभव का रास्ता तय किया है। भारत सरकार द्वारा संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, आर.एन.टी.सी.पी. के तहत बैतूल जिले में टीबी देखभाल की बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि क्षयरोग के लक्षण लगातार खांसी, अक्सर खूनयुक्त कफ, अचानक वजन का घटना व भूख न लगना है। इसकी रोकथाम के लिये उक्त लक्षणों में से कोई लक्षण हो तो तुरन्त जांच करवायें। यदि बीमारी पाई जाती है तो पूर्ण उपचार लेना चाहिये। स्वस्थ जीवन शैली, संतुलित आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि और व्यायाम टीबी से लडऩे के लिये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। जन्म के तुरन्त बाद चौबीस घंटे के अंदर शिशु को बीसीजी का टीका अवश्य लगवाना चाहिये जो क्षय रोग नियंत्रण हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित समस्त जन समुदाय द्वारा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ ग्रहण की गई एवं नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल श्रीवास्तव एवं श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अशोक बारंगा द्वारा किया गया। 
जिला टास्क फोर्स की बैठक 26 मार्च को
बैतूल, 24 मार्च 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ. जीसी चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के 7 से 9 अप्रैल तक सफल आयोजन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक 26 मार्च को प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े करेंगे। 
समाचार क्रमांक/164/565/03/2019

निर्धारित बस स्टाप से ही बिठाई जा सकेगी सवारियां
सवारी बस चालकों को दिए गए सख्त निर्देश
बैतूल, 24 मार्च 2019
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह भदौरिया ने सवारी बस चालकों को निर्धारित स्टाप पर ही बस रोकने एवं सवारियों को उतारने अथवा बिठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित बस स्टाप के अलावा अन्य किसी स्थान पर न तो अनावश्यक बसें रोकी जाएं, न ही वहां सवारियां उतारी अथवा बिठाई जाए। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
श्रीमती भदौरिया ने बस चालकों को निर्देश दिए हैं कि बैतूल बस स्टेण्ड से आने जाने वाली यात्री बसों को गंज बस स्टेण्ड के अलावा अन्यत्र किसी स्थान पर रोककर सवारी बिठाई अथवा उतारी न जाए। कारगिल चौक एवं सदर में गेंदा चौक पर नगर पालिका द्वारा निर्धारित बस स्टेण्ड पर ही वाहन रोकर सवारी बिठाई अथवा उतारी जाए। उक्त बस स्टाप के अलावा बैतूल शहर के अंदर अन्यत्र किसी भी स्थान पर बसों का स्टाप नहीं होगा। ड्यूटी के दौरान चालक, परिचालक एवं क्लीनर निर्धारित यूनिफार्म में रहेंगे। उन्होंने संबंधित वाहन स्वामी, चालक, परिचालक को आदेश का पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। 
प्रशिक्षण को गंभीरता से लें पीठासीन एवं मतदान अधिकारी
प्रशिक्षणार्थियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा
बैतूल, 24 मार्च 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में रविवार को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विभिन्न स्थानों पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने पहुंचकर प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 प्रशिक्षण की बारीकियों को समझें। साथ ही उनके मन में यदि कोई शंका अथवा जिज्ञासा है तो वे उसका भी समाधान करें। प्रत्येक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण की गंभीरता समझें एवं हर बारीकी का गहनता से अध्ययन करे, ताकि निर्बाध निर्वाचन सम्पन्न कराने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी प्रशिक्षण में बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित हैं, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का सामान्य परिचय के साथ इसको मतदान हेतु तैयार करना, मॉक-पोल का आयोजन, मतदान प्रारंभ कराना जैसी प्रारंभिक जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सुरक्षा के उपाय, मतदान केन्द्र में और उसके आसपास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन करना, चुनौती के मामले में निर्वाचक की पहचान का सत्यापन और प्रक्रिया, मतदाता को अपना मत देने के पूर्व अमिट स्याही का लगाया जाना एवं उसके हस्ताक्षर लेना, मत डालना और मतदान प्रक्रिया, मतदाता और मतदान की गोपनीयता बनाए रखना, दृष्टिबाधित और अशक्त मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने की प्रक्रिया, मतदान की समाप्ति के उपरांत की जाने वाली कार्रवाई, आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें