Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

आज के प्रमुख समाचार 10 जुलाई शाम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को


बैतूल, 10 जुलाई 2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल सहित व्यवहार न्यायालय मुलताई, आमला एवं भैंसदेही में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई, भैंसदेही एवं आमला के लिए 23 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इन्स्टुमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधितों को नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती गिरिबाला सिंह ने समस्त आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है। 
समाचार क्रमांक/62/1118/07/2019

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 10 जुलाई 2019
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में दो हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, किसी बैंक/संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व से किसी शासकीय योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हुआ हो। पूर्व में व्यवसाय में स्थापित होकर आयकर दाता न हो, को स्वयं का उद्योग, सेवा उद्यम अथवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से 10 लाख रूपए से एक करोड़ रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर 15 प्रतिशत् अधिकतम 12 लाख मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।
उक्त योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की वेबसाइट पर) चार्टर्ड एकाउण्टेंट द्वारा प्रमाणित परियोजना प्रतिवेदन एवं उक्त पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। लाभार्थी योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बैतूल (नये कलेक्ट्रेड संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-3) में संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/63/1119/07/2019


ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के लिये 46 प्रतिशत् अधिक राशि का प्रावधान स्वागतेय
पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे की बजट प्रतिक्रिया
बैतूल, 10 जुलाई 2019
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने प्रदेश के वर्ष 2019-20 के बजट प्रस्ताव में जल अधिकार अधिनियम को शामिल करने को ऐतिहासिक बताया है। श्री पांसे ने कहा कि यह अधिनियम प्रदेश की भावी पीढ़ी के संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार का महती प्रयास है। उन्होंने अधिनियम के लिये 1000 करोड़ रुपये के प्रावधान के लिये वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत को साधुवाद दिया है। मंत्री श्री पांसे ने बजट को आशा और विश्वास का बजट बताया है।
मंत्री श्री पांसे ने कहा कि बजट प्रस्ताव में ग्रामीण पेयजल के लिये 4036 करोड़ का प्रावधान भी स्वागतेय है। श्री पांसे ने बताया कि यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बैतूल जिले की 23 ग्रामीण सडक़ों के लिये रुपये 54 करोड़ 33 लाख के प्रावधान के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा का आभार माना है।
समाचार क्रमांक/64/1120/07/2019
समाचार क्रमांक/64/1120/07/2019

विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन 11 जुलाई को
बैतूल, 10 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंंटर से रैली निकाली जाएगी एवं अपरान्ह एक बजे ट्रामा सेंटर में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।



कलेक्टर ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा ही लिफ्ट का संचालन करने के निर्देश

बैतूल, 10 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बुधवार 10 जुलाई को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल संचालन संबंधी व्यवस्थाओं की बारीकी से पड़ताल की। साथ ही नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। अस्पताल के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सिविल सर्जन को ताकीद किया गया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पीआईयू के कार्यपालन यंत्री से प्रस्तावित 150 बिस्तरीय नए अस्पताल भवन के निर्माण पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नर्स स्टाफ के लिए अस्पताल भवन में ही आवासीय परिसर निर्माण करने का प्रस्ताव बनाने के भी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में संचालित लिफ्ट प्रशिक्षित व्यक्ति के माध्यम से ही ऑपरेट करवाई जाए। किसी भी दशा में लिफ्ट के संचालन में लापरवाही न हो।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें