Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 28 जुलाई 2019

*आज के प्रमुख समाचार-28 जुलाई 2019*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


बैतूल जिला 

बैतूल/शाहपुर जिलेभर में शुक्रवार की रात और शनिवार की दाेपहर तक जाेरदार बारिश हुई। बारिश से...



जिलेभर में शुक्रवार की रात और शनिवार की दाेपहर तक जाेरदार बारिश हुई। बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। भाेपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पड़ने वाली सूखी, भौंरा और धार नदी में बाढ़ आने से सुबह 7 से 10 बजे तक हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। इससे दाेनाें तरफ यात्री बसें और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।  भाैंरा-फाेफल्या राेड पर भैंसबाेड़ नदी पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई। इससे 50 गांव का आवागमन प्रभावित हुअा। एसडीएम कुमार शानू देवड़िया ने माैके पर जाकर व्यवस्था देखी। देर शाम तक केवल पैदल और बाइक जाने का रास्ता चालू हाे सका था। इधर भू अभिलेख शाखा में शनिवार सुबह 8 बजे तक साढ़े 9 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश पिछले साल की तुलना में चार इंच कम है। पिछले साल साढ़े 13 इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी थी। कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक ने बैतूल के विभिन्न क्षेत्राें का जायजा लिया।  जिलेभर में हुई जाेरदार बारिश काे देखते हुए शहर का भ्रमण किया। कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक ने गंज क्षेत्र में व्यवस्था देखी। इसके अलावा अधिकारियाें से क्षेत्र के बारे में पूछताछ की।
बाढ़ बनी आपदा : सड़क बह जाने से 50 गांव हुए प्रभावित 

शाहपुर। शुक्रवार रात हुई बारिश से शनिवार काे नदी में बाढ़ आ गई, अस्थाई पुलिया बाढ़ में बह गई। 
50 गांव के लोग हुए प्रभावित 

शाहपुर-भौंरा-फोफल्या सड़क निर्माण जारी है। यह सड़क भीमपुर तक 72 किमी में करीब डेढ़ साै कराेड़ की लागत से बन रही है। इस नदी पर पड़ने वाले आधा दर्जन पुल अधूरे हैं। भैंसबोड़ नदी पर सड़क निर्माण कंपनी ने एप्राेच पुलिया बनाई थी। यह पुलिया शुक्रवार की रात तेज बारिश से आई बाढ़ में बह गई। इससे 50 गांव के लोग प्रभावित हाे गए। 

एक दर्जन बसें प्रभावित रहीं 
बारिश के कारण भोपाल- होशंगाबाद की तरफ जाने वाली यात्री बसें विलंब से पहुंचीं तो कुछ बसें शाहपुर से ही बैतूल लौट गईं। भोपाल की तरफ से आने वाली कुछ यात्री बसें बैतूल नहीं पहुंचीं। एजेंट बबलू ठाकुर ने बताया हाईवे बंद हाेने से करीब एक दर्जन से ज्यादा बसें प्रभावित हुई हैं।
जिला अस्पताल : 20 करोड़ के नए भवन की छत से रिसाव का डर, बिछाई पॉलीथिन  

  • रिसाव का डर : चार ऑपरेशन थिएटर के ऊपर छत पर लीकेज की आशंका, 
  • स्टील दीवारों के ऑपरेशन थिएटरों में करंट फैलने का खतरा  
  • चार ऑपरेशन थिएटर बन रहे हैं सबसे ऊपरी मंजिल पर  

बैतूल  20 करोड़ की लागत से बनाए गए चार मंजिला जिला अस्पताल भवन की छत में लीकेज का खतरा मंडराने लगा है। जिस जगह पर दरारें आ रही हैं, उस जगह छत के नीचे स्टील की दीवारों वाले ऑपरेशन थिएटर बन रहे हैं। इनमें पानी लीकेज का खतरा रोकने के लिए अब छत पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।  छत में लिक्विड भरा है, वहीं जगह-जगह पॉलीथिन से ढंककर पानी रोकने की कोशिश की जा रही है। यह कार्य इतने गोपनीय तरीके से किया जा रहा है कि शनिवार दोपहर ठेकेदार के कर्मचारी छत की बीम पॉलीथिन से ढंकते मिले, फोटो खींचते देखकर कर्मचारी पॉलीथिन फेंककर भाग गए।  मई 19 में स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर हुए इस इतनी लागत के भवन की छत पर ढंकने के काम के सवाल पर अधिकारी, ठेकेदार गोलमोल बात कर रहे हैं। वहीं पीआईयू इंजीनियर के अनुसार बारिश के दो सीजन तक देखने के बाद ही ठेकेदार को पूरा पेमेंट किया जाता है, इस साल पहली बारिश है। 

चार ऑपरेशन थिएटर बन रहे हैं 

भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्टील की दीवारों वाले चार ऑपरेशन थिएटर बन रहे हैं। प्रत्येक ऑपरेशन थिएटर 62 लाख रु. की लागत से बनाया जाना है। ऑपरेशन थिएटर में अंडर ग्राउंड बिजली फिटिंग है। छत पर भी बिजली वायरिंग का जाल बिछेगा, जिससे उपकरण हवा में लटके रहेंगे। ऐसे में यहां पानी टपकना खतरनाक हो सकता है। 
वार्डों में भर चुका है पानी 
एक महीने पहले 2 जून की रात अस्पताल की ऊपरी मंजिल के वार्डों में पानी घुस गया था। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने उस समय सीढ़ियों के रास्ते पानी भीतर आने की बात कही थी। रेन वाटर का पाइप गड़बड़ डालने से सीढ़ियों के रास्ते पानी आने का हवाला दिया था। 
कुछ काम चल रहा है 

 वैसे भवन तो बन गया है, लेकिन कुछ काम चल रहा है, हो सकता है किसी सामग्री को भीगने से बचाने के लिए पॉलीथिन ढांकी गई हो। डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन 

ठेकेदार करेंगे मेंटेनेंस 

 कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट पर भराव किया होगा। पांच साल तक का मेंटेनेंस ठेकेदार के पास है। दो बारिश तक वॉच करने के बाद ही ठेकेदार को पूरा पेमेंट किया जाता है। केके सिंगारे, ईई, पीडब्ल्यूडी पीआईयू 

जानकारी लेकर बताऊंगा 

 छाेटे-माेटे मेंटेनेंस बड़े भवनों में चलते ही रहते हैं। अस्पताल भवन के बारे में जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा। फुरकान, ठेकेदार

जंगली सूअर का मांस पकाने वाले तीन को भेजा जेल  
बैतूल| करंट के तार बिछाकर जंगली सूअर का शिकार करने और उसका मांस पकाकर खाने वाले तीन आरोपियों को पश्चिम वनमंडल की टीम ने पकड़ा और न्यायालय में पेश करके जेल भिजवाया। पश्चिम वनमंडल के डीएफओ अनुराग कुमार को सूचना मिली थी कि हर्रावाड़ी में जंगली सूअर का शिकार करके मांस पकाया जा रहा है।  सूचना पर डीएफओ अनुराग कुमार ने रेंजर जय धुर्वे, डिप्टी रेंजर गोविंदराव घोड़की, वनरक्षक प्रेमकुमार सिरसाम, शिवचरण बाथम, प्रेमसिंह धुर्वे को जांच के लिए भेजा। इस टीम ने हर्रावाड़ी में एक मकान के पिछले हिस्से से चूल्हे पर सब्जी बन रही थी। इसके पास सूअर का मांस और शरीर के टुकड़े पड़े थे। चूल्हा, छुरा, बर्तन, तीन किलो मांस और एक साबुत जंगली सुअर का पैर जब्त किया। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए थे। बाद में वन विभाग की टीम ने गंजू इरपाचे और उसकी निशानदेही पर उसके बड़े भाई जगदीश इरपाचे को पकड़ा। खेत बटाई पर लेने वाले मंगल करोचे को भी दोनों की निशानदेही पर पकड़ा। यह बात सामने आई कि खेत में बिजली के तार बिछाकर करंट से जंगली सुअर का शिकार किया और उसका मांस खाया जा रहा था। शनिवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया। डीएफओ अनुराग कुमार ने बताया आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। 


मुलताई- सारणी 

संकल्प दिवस पर होगी मां भारती की आरती  
बैठक : बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के बारे में विस्तार से दी जानकारी   

मुलताई | ताप्ती तट स्थित राम मंदिर परिसर में शनिवार को बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में बजरंग दल के विभाग संयोजक और बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के प्रांत प्रभारी कृष्णकांत गावंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
कृष्णकांत गावंडे ने बजरंग दल द्वारा आयोजित बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा मध्यभारत प्रांत से 7 अगस्त को अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होना है। 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस पर हर खंड स्तर पर मां भारती की आरती करके मनाया जाएगा। जिला सह संयोजक गगन साहू ने बताया बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए जल्द पंजीयन कराए। जिला मंत्री उदय जोशी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। मुलताई नगर से वैभव शर्मा को नगर मंत्री, कृष्णा पवार, चाणक्य शर्मा को नगर सह संयोजक, रितिक जोशी को सह अखाड़ा प्रमुख, रितेश प्रजापति को सह महाविद्यालय प्रमुख बनाया गया। गौ रक्षा प्रमुख महेंद्र साहू ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों की जानकारी दी। बैठक में बड़ी संख्या में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
मुलताई। बजरंग दल की बैठक में दी अखंड भारत संकल्प दिवस की जानकारी। 

खंडहर हो गए गांवों के प्राथमिक स्कूल भवन, 1-1 कमरे में लग रही कक्षाएं  
असुविधा : सोनेगांव में पहली से 5वीं तक के 26 बच्चे पढ़ रहे 1 ही कमरे में   

मुलताई | ब्लॉक के छह गांवों के प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं। दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए इन भवनों में स्कूल का संचालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जिन गांवों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण हुआ है वहां एक ही कमरे में पांच कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जहां अतिरिक्त कमरे नहीं हैं, वहां पंचायत भवन के एक कमरे में पूरा स्कूल लग रहा है। 

कमरों की कमी के चलते बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है। इसके बाद भी नए भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत सोनेगांव का प्राथमिक स्कूल भवन की दीवारें ढह गई हैं। दरवाजे खिड़कियां और छप्पर टूट रहा है। गांव में स्कूल संचालन के लिए अन्य कोई जगह भी नहीं है। ऐसे में स्कूल का संचालन ग्राम पंचायत भवन में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के एक कमरे में कक्षा पहली से पांचवीं तक के 26 बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है। प्रधानपाठक गजराज सिंह ने बताया पंचायत और स्कूल एक ही भवन में संचालित करना मजबूरी हो गया है। नया भवन बनने के बाद ही स्कूल व्यवस्थित रूप से लग सकता है। पंचायत भवन में पर्याप्त सुविधा नहीं होने से बच्चे भी स्कूल आने में रुचि नहीं ले रहे हैं। 
ग्राम महिलावाड़ी का प्राथमिक स्कूल भवन में क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में स्कूल का संचालन माध्यमिक स्कूल के बरामदे और एक अतिरिक्त कक्ष में होता है। बारिश होने पर बरामदे में कक्षा लगना मुश्किल हो जाता है। 
दो गांव में स्कूल भवन ही नहीं 
हेटी और टेमझिरा ब में माध्यमिक स्कूल का संचालन हो रहा है। दोनों ही गांव में माध्यमिक स्कूल का भवन नहीं है। ऐसे में दोनों ही गांव के माध्यमिक स्कूल संचालित करने के लिए गांव के पुराने प्राथमिक स्कूल भवन के छप्पर में प्रोफाइल शीट डालकर लगाया जा रहा है। 
राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है 
जर्जर हो चुके स्कूल भवन के स्थान पर नए स्कूल भवन बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। राशि स्वीकृत होने के बाद नए भवन का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में ग्राम पारड़सिंगा और छिंदी में नए स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। 

रास्ते में कोई परेशान करे तो डरे नहीं, शिकायत करें, तत्काल होगी कार्रवाई  
पुलिस ने स्कूली बच्चों से चर्चा कर दी कानून की जानकारी  

मुलताई | रास्ते में कोई आपकों परेशान करता है, धमकाता है तो उससे डरने की जरूरत नहीं। ऐसे लोगों की शिकायत करना चाहिए। जिससे इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह बात शनिवार को एसआई दिनेश रावत ने करोला पब्लिक स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों से कही।  एसआई रावत, महिला आरक्षक सुनीता पवार और पी बरखाने ने छात्राओं से परेशानी पूछी और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित भी किया। एसआई रावत ने कहा विद्यार्थियों को अपनी रक्षा और अधिकारों के लिए सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा छात्राएं बदनामी के डर से शिकायत नहीं करती है। कोई परेशान करता है तो गुप्त रूप से शिकायत कर सकती है। कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी जानकारी पुलिस को देने की समझाइश दी।  महिला आरक्षक सुनीता पवार और पी बरखाने ने कहा किसी भी प्रकार की घटना होने पर थाने नहीं पहुंच सकते तो 100 नंबर और हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं। स्कूल संचालक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने भी विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक रहने की समझाइश दी।   

दुर्घटना रोकने न्यायालय के कंडम भवन में लगाया ताला  
न्यायालय का पुराना भवन जर्जर होने के बाद भी अधिवक्ता और पक्षकार बैठकर काम करते थे। दो साल पहले भवन को पीडब्ल्यूडी ने कंडम घोषित कर दिया था। इसे बाद भी भवन में अधिवक्ताओं के बैठने के साथ आवाजाही हो रही थी। जिससे हमेशा हादसे की आशंका रहती थी।  न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कंडम भवन के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरधर यादव ने बताया पीडब्ल्यूडी ने भवन को कंडम घोषित करने के साथ सूचना से संबंधित बोर्ड भी लगाया था। इसके बाद भी अधिवक्ता भवन और पक्षकार कंडम हो चुके भवन में ही बैठक काम काज करते थे। भवन से लगातार प्लास्टर भी झड़ रहा था। प्लास्टर गिरने से एक टाइपिस्ट घायल हो चुका है। समझाइश के बाद भी अधिवक्ता कंडम भवन को खाली नहीं कर रहे थे। शनिवार को कंडम भवन में से सभी अधिवक्ताओं को हटाया गया। अधिवक्ताओं के लिए नए पक्षकार भवन के सामने बैठने की व्यवस्था की गई।  मुलताई। न्यायालय के कंडम भवन के गेट पर लगाया ताला। 


अवैध बिजली का उपयोग कर रहे गैर कामगारों के कनेक्शन कटेंगे  
कार्रवाई : पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी में आएगी टीम, सीजीएम ने जारी किए ऑर्डर  सीजीएम ने गठित की टास्क फोर्स, बिजली विभाग के पास नहीं अमला, वितरण कंपनी नहीं दे पा रही सभी को कनेक्शन 

सारनी  पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी से वेस्टर्न कोल फील्ड्स अपनी लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने के लिए अब मेगा अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए खदानों से अतिरिक्त अमला बुलवाया गया है। यह अमला गैर कामगारों की कॉलोनियों से अवैध हुकिंग वाले कनेक्शन काटेगा। इसके लिए चीफ जनरल मैनेजर ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। यानी डब्ल्यूसीएल अब पूरी तरह से अपनी लाइन से भार खत्म करने की तैयारी कर रहा है।  डब्ल्यूसीएल ने अपनी लाइनों से भार हटाने के लिए कई क्षेत्रों की बिजली काट दी है। इसके तहत हाल ही में पाथाखेड़ा के मस्जिद चौक और न्यू मार्केट से पूरी तरह से कनेक्शन हटा लिए गए हैं। परेशानी अन्य क्षेत्रों से भी है। यहां अवैध कनेक्शनों के कारण डब्ल्यूसीएल के ट्रांसफार्मरों पर अतिरिक्त लोड है। इससे कंपनी को रोजाना लाखों रुपए का घाटा भी हो रहा है। इसे लेकर अब अलग से टास्क फोर्स तैयार की गई है। सीजीएम पीके चौधरी ने बिजली बिलों को कम करने के निर्देश दिए हैं। जब बिजली विभाग ने कम बल होने की समस्या बताई तो चौधरी ने खदानों से अतिरिक्त कामगारों को इस काम में लगाने के लिए कहा है। सभी छह इकाइयों से कर्मचारी बुलवाए जा रहे हैं। इसके बाद मेगा अभियान चलाया जाएगा।  बिजली विभाग प्रमुख आरके सोलंकी ने बताया विभाग में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। अवैध कनेक्शनों के लिए सीजीएम ने टास्क फोर्स तैयार की है। कामगारों की सूची तैयार कर ली है। कुछ कर्मचारियों को डब्ल्यूसीएल आउटसोर्सिंग से भी लेगा। डब्ल्यूसीएल ने अपनी लाइनों से भार कम करने के लिए कई क्षेत्रों की बिजली काट दी है।  इधर, न्यू मार्केट की बिजली काटने का विरोध  पाथाखेड़ा के न्यू मार्केट की बिजली काटने का विरोध हो रहा है। इसे लेकर डब्ल्यूसीएल को पहले भी विरोध का सामना करना पड़ा था। लाइन काटने गए फिटर और कर्मचारियों को लोगों ने लौटा दिया था। इस बाद यहां के पूर्व पार्षद मो. ताहिर अंसारी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा डब्ल्यूसीएल बिना सुविधा के कनेक्शन नहीं काट सकता। उन्होंने कहा इस तरह से कनेक्शन काटे जाना गैरकानूनी है। इसके लिए वे सीएमडी से शिकायत कर रहे हैं। 
 प्रबंधन का कहना : घाटा कम करने के लिए काटेंगे अवैध बिजली कनेक्शन 
कुल मिलाकर चार फिटर, दो बीमार, शिफ्ट में आती हैं दिक्कतें 

डब्ल्यूसीएल के पास खुद के अमले के कुल मिलाकर चार फिटर हैं। इनमें से एक कैंसर से पीड़ित है तो दूसरे के हाथ में समस्या है। शोभापुर और पाथाखेड़ा सेक्टर की बिजली व्यवस्था 1-1 फिटरों पर है। जबकि शोभापुर में 3200 और पाथाखेड़ा में 1900 माइन क्वार्टरों की व्यवस्था इन्हें ही संभालनी पड़ती है। खंभे पर चढ़ने के लिए भी कर्मचारी नहीं है। शिफ्ट ड्यूटी हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। 
इधर, राजेंद्र नगर से 50 कामगारों को शिफ्ट करने की तैयारी 
पाथाखेड़ा के राजेंद्र नगर से डब्ल्यूसीएल आवासों में रह रहे कामगारों को दूसरी रिहायशी कॉलोनियों में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। यहां कम कामगारों के लिए डब्ल्यूसीएल ने एक 750 एमवीए का ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन शुरू कर रखा है। कामगारों के शिफ्ट होने के बाद यहां से ट्रांसफार्मर निकाल लिया जाएगा। यहां के गैर कामगारों को कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। 

बाघिनकुंड स्कूल की नई बिल्डिंग के लिए मिले 6.50 लाख, स्थान अभी तय नहीं  
बंद खदान धंसकने से बंद हुआ था स्कूल, अब नए भवन को मंजूरी  

पाथाखेड़ा में बाघिनकुंड खदान धंसकने से बंद हुए बाघिनकुंड स्कूल के नए भवन के लिए राज्य शासन ने राशि जारी की है। उक्त राशि नगर पालिका के पास आ गई है। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है।  पाथाखेड़ा के बाघिनकुंड स्कूल में 19 जुलाई 2018 को बंद खदान का मुआना धंसकने के कारण स्कूल को बंद करना पड़ा था। उक्त स्कूल भवन खदान परिसर में ही था। खतरे को देखते हुए डब्ल्यूसीएल ने इसे बंद करने की पेशकश जिला प्रशासन के सामने रखी थी। इसके बाद पिछले सत्र में इसे पाथाखेड़ा के हायर सेकंडरी स्कूल के खाली कमरों में शिफ्ट किया गया था। स्कूल के लिए राशि की मांग की प्रशासन ने 6.50 लाख रुपए की राशि जारी की है। ट्राइबल विभाग ने शोभापुर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल और बाघिनकुंड स्कूल के लिए राशि जारी की है। नगर पालिका सीएमओ ने इंजीनियरों को इसके लिए जगह तय करने को कहा है। एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। 

------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें