ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
एक व्यक्ति-एक पौधा अभियान- २ अगस्त
प्रभारी सचिव एवं कमिश्नर ने किया पौधरोपण
बैतूल, 02 अगस्त 2019
जिले के प्रभारी सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव, नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा एवं अपर आयुक्त श्री आशकृत तिवारी ने शुक्रवार को जिला पंचायत परिसर में एक व्यक्ति-एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, हरदा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, अपर कलेक्टर बैतूल श्री साकेत मालवीय, होशंगाबाद के अपर कलेक्टर श्री केडी त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/07/1260/08/2019
बेल मेटल की कलाकृतियां बनीं जिले की पहचान
अतिथियों को भेंट की जा रही है यहां निर्मित खूबसूरत ‘मोर चिमनी’
बैतूल, 02 अगस्त 2019
क्रॉफ्ट विलेज का आकार ले रहे जिले के ग्राम टिगरिया में निर्मित बेल मेटल की कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र बन रही है। इनका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जिले में आने वाले अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान की जा रही है।
शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा एवं अपर आयुक्त श्री आशकृत तिवारी, हरदा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन सहित अन्य अधिकारियों को यहां निर्मित खूबसूरत मोर चिमनी कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक द्वारा भेंट की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक में होशंगाबाद एवं हरदा जिले से आए अन्य अधिकारियों को भी बेल मेटल की कलाकृतियां भेंट की गईं। कलेक्टर श्री नायक द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को उक्त कलाकृतियां निर्धारित मूल्य का भुगतान कर ही क्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक/08/1261/08/2019
विभागीय अधिकारी सतत् मॉनीटरिंग कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करे-प्रभारी सचिव श्री मलय श्रीवास्तव
जिले में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे
मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए
प्रभारी सचिव ने ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक
बैतूल, 02 अगस्त 2019
जिले के प्रभारी सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की सतत् मॉनीटरिंग कर उनका समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्यों में किसी तरह की रूकावट न आए। बैठक में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, जिला पंचायत के सीईओ श्री एमएल त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी सचिव ने जिले में खरीफ बोवनी की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों को खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे। कृषि कार्य में कृषकों को कोई दिक्कत न हो, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी भी उप संचालक कृषि से ली। उप संचालक कृषि ने बताया कि योजना के तहत जिले में 65908 कृषकों का 182.946 करोड़ रूपए ऋण माफ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मैदानी शासकीय सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। टीकाकरण कार्य भी निरंतर संचालित हो। जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत सभी स्थानों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। किसी भी स्थान पर दूषित पेयजल उपयोग करने की स्थिति न बने। जिले में बिजली की उपलब्धता पर प्रभारी सचिव द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि अनावश्यक बिजली की कटौती न हो। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिगड़े ट्रांसफार्मरों के संधारण में भी विभाग सजगता से कार्य करे। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की भी जानकारी ली। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई साइकिलों की स्थिति का भी सत्यापन कराया जाए। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्मित हो रहे आवासों की पात्र हितग्राहियों को उपलब्धता की भी प्रभारी सचिव द्वारा पड़ताल की गई। उन्होंने जानकारी ली कि अभी तक कितने हितग्राहियों को आवास उपलब्ध करा दिए गए हैं। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन बड़ी सिंचाईं परियोजनाओं के निर्माण की स्थिति पर भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से प्रभारी सचिव द्वारा रिपोर्ट प्राप्त की गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कुपोषण से निपटने के अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों एवं पोषण आहार वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। इसके अलावा सडक़ निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि बरसात के दौरान जहां सडक़ें क्षतिग्रस्त हो रही है, वहां तत्काल मरम्मत के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक सहायता पेंशन का सुचारू रूप से वितरण हो, विभाग के अधिकारी सतत् रूप से इस बात की मॉनीटरिंग करे। प्रभारी सचिव ने इस दौरान वन अधिकार पट्टों के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का पूरा भुगतान हितग्राहियों को किया जा चुका है। परिवहन विभाग के अधिकारी को प्रभारी सचिव द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों में ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके द्वारा आपकी सरकार-आपके द्वार व्यवस्था के तहत जिले में की जा रही तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की गई। इसके अलावा अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने जिले में विभिन्न योजनाओं में प्रगति के संबंध में प्रभारी सचिव को भी जानकारी उपलब्ध कराई।
समाचार क्रमांक/09/1262/08/2019
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाई जाए
शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रहें
अतिवर्षा की स्थिति में सजग रहे अधिकारी-कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा
राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित
बैतूल, 02 अगस्त 2019
नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने संभाग अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित गति लाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संभाग के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों बैतूल, होशंगाबाद एवं हरदा जिले के राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश में अग्रणी स्थान अर्जित करे। श्री मिश्रा शुक्रवार को बैतूल में आयोजित राजस्व विभाग की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त श्री आशकृत तिवारी, कलेक्टर बैतूल श्री तेजस्वी एस. नायक, कलेक्टर हरदा श्री एस. विश्वनाथन, अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री केडी त्रिपाठी सहित संभाग के राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आयुक्त ने मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने एवं मैदानी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
आयुक्त ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक राजस्व न्यायालय में लंबित एक-एक प्रकरण की समीक्षा कर उनके त्वरित निराकरण की कार्रवाई की जाए। निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि शासकीय भूमि पर बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। नामांतरण-बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में भी अनावश्यक विलंब न हो। राजस्व अधिकारियों से कहा गया कि रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का सिस्टम के प्रावधानों के अंतर्गत ही निराकरण करें। नजूल प्रकरणों की भी सतत् समीक्षा की जाए। इसके अलावा डायवर्सन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी राजस्व अधिकारियों द्वारा निरंतर समीक्षा की जाए, ताकि अनावश्यक प्रकरण लंबित न रहे। बैठक में कोटवारों को आवंटित सेवा भूमि का भी सर्वेक्षण कराकर वर्तमान स्थिति का अभिलेख संधारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपनी पद स्थापना क्षेत्र में अन्य विभागों के अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाकर काम करे। वर्षा ऋतु को देखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के प्रति सजग रहे। सभी शासकीय अस्पतालों में मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सर्पदंश जैसी घटनाएं बहुतायत से होती है, इनके उचित उपचार के शासकीय अस्पतालों में प्रबंध रहे, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा वितरित की जाने वाले हौम्योपैथी औषधि का भी वितरण किया जाए। पेयजल के शुद्धिकरण के लिए संबंधित अधिकारी सजग रहे। किसी भी स्थान पर दूषित पेयजल के कारण बीमारियां पैदा न हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का डेटा फीडिंग कार्य शीघ्रता से करने के भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ संभावित स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। पुल-पुलियाओं पर कर्मचारी तैनात रहें तथा बाढ़ की स्थिति में वाहन अथवा पैदल यात्री न निकले, इस बात के दृष्टिगत आवश्यक बैरीकेडिंग भी की जाए। समूचे संभाग में तालाबों, जलाशयों एवं अन्य जल संरचनाओं पर भी सतत् निगरानी रखी जाए एवं ऐसे जल संरचनाओं के नीचे आने वाली बस्तियों में भी एहतियाती सुरक्षा प्रबंध रखे जाएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विद्युत की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बरसात के दृष्टिगत विद्युत दुर्घटनाएं न हो, इस बात के भी समुचित प्रबंध किए जाएं।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी योजना के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
समाचार क्रमांक/10/1263/08/2019
जिले में अभी तक 433.9 मिमी वर्षा
बैतूल, 02 अगस्त 2019
जिले में 02 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 6.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 433.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 313.4 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 441.3 मिमी, चिचोली में 587.2 मिमी, शाहपुर में 451.0 मिमी, मुलताई में 415.0 मिमी, प्रभातपट्टन में 252.8 मिमी, आमला में 344.0 मिमी, भैंसदेही में 620.9 मिमी, आठनेर में 402.6 मिमी एवं भीमपुर में 521.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/11/1264/08/2019
सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बैतूल, 02 अगस्त 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम टाहली गढ़ा बैतूल निवासी रूपेश वल्द भगवंतराव देशमुख, ग्राम सोनाघाटी बैतूल निवासी सुनील वल्द जंगु धुर्वे, ग्राम सिल्लौट बैतूल निवासी मुकेश पिता दिनेश, प्रत्येक को 15000-15000 रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इसी तरह सडक़ दुर्घटना में घायल ग्राम नीमपानी घोड़ाडोंगरी निवासी भादू वल्द सुंदर वटके, श्रीमती ललिता पत्नी भादू वटके, संजीत पिता भादू वटके, ग्राम देशावाड़ी घोड़ाडोंगरी निवासी परमेश पिता सियाराम, ग्राम घोघरी निवासी राजू वल्द जंगू, ग्राम खारी घोड़ाडोंगरी निवासी राहुल वल्द गरीबदास एवं देशबंधु वार्ड टिकारी बैतूल निवासी भीमराव पिता केशोराव, प्रत्येक को 7500-7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
समाचार क्रमांक/12/1265/08/2019
विश्व स्तनपान सप्ताह: शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
बैतूल, 02 अगस्त 2019
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2019 के अवसर पर शुक्रवार 02 अगस्त को शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बाबूलाल विश्नोई, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विद्या चौधरी, परियोजना अधिकारी ग्रामीण श्रीमती नीरजा शर्मा एवं मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग श्रीमती श्रुति गौर तोमर मौजूद रहीं।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विश्नोई द्वारा स्तनपान सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्तनपान का महत्व बताया गया। मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा स्तनपान संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यशाला के अंत में प्राचार्य श्रीमती विद्या चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
------------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
*मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम*
आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी,
१.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS
MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें|
-----------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें