Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

*22 लाख का गबन करने वाले एसबीआई के कियोस्क संचालक को 7 साल की सजा, 23 लाख का जुर्माना*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला

आमला थाना क्षेत्र के ग्राम बोरीखुर्द में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले संचालक को 22 लाख रुपए का गबन करने के आरोप में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष की सजा से दंडित किया है। साथ ही आरोपी संचालक पर 23 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया 19 नवंबर 2015 को थाना आमला में आक्सीजन सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत कर्मचारी मनोहर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था उनकी कंपनी पैमेंट साल्यूशन प्रोवाईडर है जिसका भारतीय स्टेट बैंक से अनुबंध है कि स्टेट बैंक की कियोस्क कंपनी के माध्यम से खोली जाएगी। इस कार्य हेतु ग्राम बोरीखुर्द छावल में कंपनी के मायम से सतीश पिता मदनलाल करछले मूल निवासी ग्राम भयाबाड़ी थाना शाहपुर वर्तमान निवासी आमला को नियुक्त कर कियोस्क संचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी। संचालक सतीश ने कियोस्क शाखा में पैमेट साल्यूशन प्रोवाईउर के एजेंट के बतौर कार्य करते हुए 9 जुलाई 2015 के पूर्व तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा बैंक खाते में जमा करने हेतु दी गई राशि 22 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं की। वहीं ग्रामीणों को फर्जी तरीके से पास बुक में राशि जमा करने की एंट्री करते हुए गुमराह करते रहा। 9 जुलाई 2015 को खातेदार हीरागिर ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर बैंक द्वारा की गई जांच में 21 लाख 70 हजार रूपए के गबन का खुलासा हुआ था।
आमला पुलिस ने आरोपी सतीश करछले के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी सतीश करछले को धारा 409 के तहत दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष के कारावास और 23 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। धारा 420, 467 और 468 में पृथक-पृथक पांच-पांच वर्ष के सश्रम करावास और दस-दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें