Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

*आज के प्रमुख समाचार- सुबह का बुलेटिन- 3 अक्टूबर 2019*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

पत्थर डंप कर रहा डंपर नाली में फंसा, आगे का हिस्सा करीब 7 फीट ऊपर उठा  

सारनी| पाथाखेड़ा के वार्ड 14 में डंपर अजीब तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोपहर में यह गायत्री मंदिर के पास पत्थर डंप कर रहा था। इसी दौरान डंपर अचानक सामने से खड़ा हो गया। दरअसल, इसे खाली करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन पिछले टायरों के नीचे जलावर्धन की पाइप लाइन की नाली आ गई। इससे टायर फंस गए और डंपर आगे नहीं बढ़ा और सामने से ऊपर खड़ा हो गया। गनीमत थी ऊपर से गुजरी लाइन के चपेट में डंपर नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि बाद में नपा की जेसीबी की मदद से गिट्‌टी और पत्थर हटाकर डंपर को सीधा किया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम एनस जोड़ पर बुधवार को सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सेंदुरजना निवासी जियालाल मालवीय (65) ग्राम एनस से बाइक पर सवार होकर बैतूल की ओर जा रहे थे। एनस जोड़ पर पहुंचते ही बैतूल की ओर से तेज गति से आ रही कार ने जियालाल की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जियालाल हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जियालाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जियालाल के पैर और हाथ में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।

गुणवंत बाबा की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं ने किया भंडारा 
सारणी | श्री गुणवंत बाबा मंदिर परिसर पाथाखेड़ा में बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर पूजन, पाठ के अलावा भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अविनाश सिंदूर, कैलाश भोपाली, भोला पुजारी ने बताया समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के साथ यहां पूजन किया। बाबा की आरती के बाद दोपहर 1 बजे से शुरू भंडारा देर रात तक चला। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गुणवंत बाबा मंदिर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों ने बताया सतत प्रयास से सभी डिस्पोजेबल ग्लास, कटोरी, दोने और पत्तल का बहिष्कार करेंगे। इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

भैंसदेही से आई सहस्त्रबाहु की प्रतिमा, सारनी में हुआ स्वागत  
सारनी| हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज व युवा कलार संगठन के तत्वावधान में भगवान सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा निकाली। मंगलवार देर रात यात्रा भैंसदेही से सारनी पहुंची। यहां कांतिशिवा टॉकिज में भव्य आयोजन कर यात्रियों का सम्मान किया गया। सहस्त्रबाहु की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 4 अक्टूबर को भैंसदेही में की जाएगी। कलार समाज के सारनी नगर अध्यक्ष विजय मालवीय ने बताया 1 अक्टूबर को जिला मुख्यालय से सुबह 10 बजे शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण करते हुए दोपहर 1 बजे मुलताई पहुंची। यहां मां ताप्ती के जल से सहस्त्रबाहु की मूर्ति का अभिषेक किया गया। दोपहर बाद खेड़ली बाजार, बोरदेही, आमला होते हुए शोभायात्रा सारनी पहुंची। कांतिशिवा टाॅकीज में स्थानीय पदाधिकारियों ने यात्रियों का सम्मान किया। बुधवार को सुबह सारनी से घोड़ाडोंगरी के लिए शोभायात्रा रवाना हो गई। गुरुवार को सुबह 9 बजे चिचोली से भीमपुर, साढ़े बारह बजे चिखली नांदाजोड़ होते हुए हिवरखेड़ी, डेढ़ बजे केरपानी, 2 बजे झल्लार, 4 बजे सांवलमेंढ़ा, 6 बजे भैंसदेही पहुंचेगी। आगामी 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे भैंसदेही में पं. दिनेशचंद्र शास्त्री द्वारा विधिवत प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। इसी दिन बैतूल के दिलबहार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल, सांसद डीडी उइके, समेत पांचों विधायक और समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यहां चौराहे का नामकरण होगा। कांतिशिवा टाॅकीज में कार्यक्रम के दौरान समाज को मजबूत बनाने संकल्प लेते पदाधिकारी।

    
अभाविप ने सांसद को बताई रेलवे गेट की समस्या, ब्रिज बनाने की रखी मांग  

मुलताई। अभाविप ने रेलवे गेट बंद कर सांसद से ब्रिज बनाने की रखी मांग। मुलताई| नगर सीमा में खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट कॉलेज विद्यार्थियों के साथ आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। रेलवे गेट को बंद कर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठने लगी है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े विद्यार्थियों ने सांसद डीडी उइके को रेलवे गेट की समस्या से अवगत कराया। कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राज वर्मा, राहुल साहू, अभिषेक, जितेंद्र, गौरव, राहुल गढ़ेकर सहित अन्य ने सांसद को बताया रेलवे गेट बार-बार बंद होने से आवागमन में दिक्कत होती है। 24 घंटे में 110 ट्रेनों का आवागमन होता है। जिससे प्रत्येक ट्रेन के गुजरने पर सात से आठ मिनट तक गेट बंद रहता है। गेट बंद रहने से कॉलेज समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। परीक्षा के समय सबसे अधिक दिक्कत होती है। अन्य कोई दूसरा मार्ग भी नहीं है। अभाविप से जुड़े विद्यार्थियों ने सांसद से ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ,

    
सैनिक सहित 3 पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज 
मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने सैनिक सहित उसके पिता और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया सेना में कार्यरत सूकाखेड़ी निवासी अभिमन्यु राठौर के साथ उसका विवाह 2018 में तय हुआ था। इसके बाद सगाई भी हो गई थी। जिसके बाद अभिमन्यु उसके साथ फोन पर बातें भी करता था। अभिमन्यु छुट्टी पर उसके घर भी आता था। 7 अगस्त को अभिमन्यु छुट्टी पर आया तो परिजनों ने कहा 1 साल पहले सगाई हो गई अब शादी कर लो। इस बात पर अभिमन्यु के पिता भीमसिंह ने शादी के लिए 5 लाख रुपए दहेज में देने की मांग रखी। दहेज देने से इनकार किया तो भीमसिंह, अभिमन्यु और सुखबीर ने परिजनों के साथ मोबाइल पर अपशब्दों का प्रयोग किया। बुधवार को रितु की रिपोर्ट पर पुलिस ने सैनिक अभिमन्यु, भीमसिंह और सुखबीर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने, जान से मारने की धमकी देने और दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

    
जिला स्तरीय युवा उत्सव आज से, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं 
बैतूल| जिलास्तरीय युवा उत्सव भैंसदेही, मुलताई व बैतूल में 3 से 5 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जेएच कॉलेज के प्राचार्य केआर मगरदे ने बताया एकल गायन शास्त्रीय, सुगम संगीत भारतीय, सुगम संगीत पाश्चात्य, समूह गान भारतीय, समूह गान पाश्चात्य, वाद्य संगीत परकूशन, वाद्य संगीत नॉन परकूशन प्रतियोगिताएं गुरुवार को शासकीय कॉलेज भैंसदेही में आयोजित की जाएंगी। प्रश्न मंच, वक्तृत्व कला, वाद-विवाद प्रतियोगिता शुक्रवार को शासकीय कॉलेज मुलताई ,नाटक लघुनाटिका, माइम, मिमिक्री व नृत्य एकल नृत्य प्रतियोगिताएं शनिवार को जेएच कॉलेज में आयोजित की जाएंगी। कोलाज, चित्रकला, पोस्टर-मेंकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली व कार्टूनिंग प्रतियोगिता शुक्रवार व शनिवार को आयोजित की जाएंगी। जिलास्तरीय युवा उत्सव में इस बार कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि 25 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं ही प्रतियोगिता में हिस्सा लें। इससे अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग नहीं ले सकेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें