बैतूल. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया। रिजल्ट में केन्द्रीय विद्यालयों का दबदबा रहा, प्राइवेट स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले साल से रिजल्ट अच्छा रहा। केवि आमला के आशीष छतवानी 96 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान पर, केवि सारनी के शिवम सोनी 95.8 प्रतिशत के साथ सेकंड अाैर केवि बैतूल के हर्षित मोरे ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स आजकल यू-ट्यूब चैनलों के जरिए फिजिक्स और गणित सीख रहे हैं। बेहद आसानी से बैठे-बैठे वे कठिन चीजों को सीख लेते हैं। यह बात टॉपर्स ने भास्कर से चर्चा में बताई।
केन्द्रीय विद्यालय सारनी, केन्द्रीय विद्यालय आमला और प्रभातपट्टन नवोदय स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। केवि सारनी के सभी 60 स्टूडेंट्स फ़र्स्ट डिवीजन में पास हुए। इसी तरह आमला केवि के सभी 53 स्टूडेंट्स पास हुए, नवोदय प्रभातपट्टन भी सभी 80 स्टूडेंट पास हुए। केवल केंद्रीय विद्यालय बैतूल के 34 स्टूडेंट्स में से 33 पास हुए स्कूल का प्रतिशत 97.6 रहा। गणित- साइंस विषय के स्टूडेंट्स का दबदबा रिजल्ट में रहा। टॉपर्स में गणित विषय के स्टूडेंट्स छाए रहे।
आमला केवि के सभी 53 स्टूडेंट्स पास, आशीष के 96% अंक आए
केन्द्रीय विद्यालय आमला का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा। स्कूल से 53 बच्चे परीक्षा में बैठे थे सभी पास हो गए। गणित संकाय के छात्र आशीष छतवानी ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।
केन्द्रीय विद्यालय सारनी में शिवम सोनी बन गए टॉपर
केन्द्रीय विद्यालय सारनी से 60 बच्चे 12वीं की परीक्षा में बैठे थे। सभी पास हो गए, खास बात यह रही कि किसी भी बच्चे के अंक 70 प्रतिशत से कम नहीं आए। प्राचार्य हरि प्रसाद धारकर ने बताया कि शिवम सोनी ने गणित संकाय से 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया।
केवि बैतूल के 34 स्टूडेंट्स में से 33 पास, हर्षित मोरे 95.6%
इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय बैतूल के कुल 34 स्टूडेंट्स बारहवीं कक्षा की परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 33 पास हुए स्कूल का प्रतिशत 97.6 रहा। केंद्रीय स्कूल के गणित संकाय के छात्र हर्षित मोरे ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। बस यहीं पर स्कूल पिछड़ गया।
यूट्यूब से फिजिक्स और गणित की परेशानी दूर की : हर्षित मोरे
केवि बैतूल के 95.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट हर्षित मोरे ने बताया कि यू-ट्यूब को उन्होंने अपनी पढ़ाई का माध्यम बनाया। फिजिक्स, गणित और केमिस्ट्री जैसे विषयों के कठिन टॉपिक्स की पढ़ाई भी यू-ट्यूब से आसान हो गई। वीडियो देखकर बेहद आसानी से चीजें याद हो जाती हैं और लंबे समय तक याद रहती हैं। समय आने पर टॉपिक भूलने का खतरा भी कम रहता है। अन्य स्टूडेंट्स ने भी यू-ट्यूब की पढ़ाई को कारगर बताया।
नवोदय प्रभातपट्टन के सभी छात्र पास, निकिता साहू 94.4%
प्रभातपट्टन नवोदय स्कूल का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। सभी 80 स्टूडेंट्स पास हो गए। 94.4 अंकों के साथ विज्ञान संकाय से निकिता साहू ने टॉप किया है। पिछले साल भी स्कूल के बच्चों ने बेहतर परीक्षा परिणाम लेकर आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें