ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
पहला हादसा-मुलताई के पास, 5 घायल
हादसे का स्थान- हाइवे पर ग्राम घाटबिरोली जोड़ के पास
घायलों के नाम-संजय सुभाष गोहिते, दुर्गा रामेश्वर पराड़कर, रामेश्वर पराड़कर सभी निवासी राजना, रूपा उपासराव किनकर और उपासराव किनकर दोनों निवासी सिवनी घायल
घटना का विवरण-सोमवार रात, को
नेशनल हाइवे पर तेज गति से जा रही कार सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा और छत के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद पांच लोग घायल हो गए। सभी बैतूल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रक से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुलने से कार में उपस्थित लोग सुरक्षित हैं।
दूसरा हादसा 2 की मौत-
हादसे का स्थान- दो जगह पर जीप एक, पहले चौथिया के पास पैदल जा रही महिला को इसी जीप ने टक्कर मारी और फिर नरखेड़ के पास बाइक को मारी टक्कर
हादसे में मौत
1) पैदल जा रही चौथिया निवासी भूरो बाई तायवाडे (45)
2) नरखेड़ के पास बाइक चालक अरविंद इवनाती (22) निवासी रवाला (महाराष्ट्र)
घटना का विवरण घटना सोमवार की हैं जहां एक जीप चालक जिसकी गाड़ी में मवेशी भरे थे, उसने 2 को टक्कर मारी और मौत की नींद सुला दिया। जीप प्रभातपट्टन रोड से मवेशी लेकर महाराष्ट्र जा रही थी। उसने पहले चौथिया के पास एक महिला को टक्कर मारी उसके बाद ग्राम नरखेड़ के पास बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें