Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

लोकांचल के हिन्दी से गोंडी शब्दकोश का मोहन भागवत ने किया विमोचन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


भारत भारती आवासीय विद्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन 
गोंडी भाषा को संरक्षित करने किए गए प्रयासों की मंच से की सराहना 
हिन्दी के गोंडी अर्थ वाले शब्दों के संग्रह के हिन्दी-गोंडी शब्दकोश  का विमोचन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक श्री मोहनराव भागवत ने एक गरिमामय समारोह में किया। लगभग 8 लाख हिन्दी शब्दों को संग्रहित कर उसके आधार पर बनाया गया यह शब्दकोश गोंडी भाषा के संरक्षण-संवर्धन के लिए दुनिया में पहला और अद्भुत प्रयास है। लगभग 5 वर्षों से गोंडी भाषा के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए कार्यरत लोकांचल समूह द्वारा इस शब्दकोश का निर्माण किया गया है। 
 जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर भारत भारती पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने भारत भारती आवासीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में लोकांचल समूह द्वारा तैयार किए गए हिन्दी से गोंडी शब्दकोश का विमोचन किया। इस अवसर पर मंच से भारत भारती के सचिव मोहन नागर द्वारा हिन्दी-गोंडी शब्दकोश का  विषय में संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि अभी हम हिन्दी का गोंडी में अनुवाद करते हैं। भारत भारती के जनजाति छात्रावास में पढऩे वाले विद्यार्थी और एकल विद्यालय के हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दी आलेखों, गतिविधियों और समाचारों का गोंडी भाषा में अनुवाद करते हैं। समय के साथ आधुनिक इलेक्ट्रानिक माध्यमों की मदद से हिन्दी के लगभग 8 लाख से ज्यादा शब्दों को सूचीबद्ध कर उनमें से एक जैसे शब्दों को एकत्र कर यह साफ्टवेयर तैयार किया गया है। पुणे के साफ्टवेयर इंजीनियर मनोज दोहरे की मदद से तैयार किए गए इस साफ्टवेयर में हिन्दी शब्द लिखने पर वह गोंडी भाषा के शब्दों में तब्दील हो जाते हैं। यह पहली बार किया गया है। अभी तक इस विषय में किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन यह कर दिखाया है। श्री नागर ने कहा कि गोंडी भाषा बैतूल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बोली जाती है। गोंडी भाषा मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले से लेकर आंध्र के मेेंडक तक बोली जाती है और इसका प्रचलन है। यह इतनी व्यापक भाषा है कि इसमें अनेक प्रकार का ज्ञान, कहावत और विज्ञान है इसलिए इस भाषा के समाचार पत्र में आने से भाषा का निश्चित रूप से संवर्धन और संरक्षण होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही यह साफ्टवेयर तैयार किया है। इस गोंडी हिन्दी शब्दकोश को तैयार करने में जनजाति शिक्षा के प्रांत प्रमुख बुधपाल सिंह ठाकुर, जिला प्रमुख नागोराव सिरसाम, जिला प्रमुख राजेश वर्गीय आर लोकांचल समूह के संपादक मयंक भार्गव की प्रमुखता भूमिका रही है। विमोचन के अवसर पर श्री नागर ने भारत देश चमके गोंडी गीत की चंद पक्तियां भी गायी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निश्चित रूप से इस शब्दकोश के आने से गोंडी भाषा के साहित्य का प्रचार और प्रचार तेजी से हो सकेगा। हमारे जनजातीय क्षेत्र में अच्छा ज्ञान लोगों को गोंडी भाषा में प्राप्त होगा। 
6 माह की अथक मेहनत 
लगभग 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किए गए इस शब्दकोश के माध्यम से हिन्दी में प्रचलित शब्दों के स्थान पर उपयोग किए जाने वाले गोंडी शब्दों की जानकारी का एक बड़ा संग्रह तैयार किया गया हैए जो गोंडी भाषा के संरक्षणए प्रचार और प्रसार के लिए निश्चिय ही उपयोगी होते हुए मील का पत्थर साबित होगा। इस हिन्दी-गोंडी शब्दकोश में आगे भी निरंतर नए.नए शब्दों के समावेश का सिलसिला जारी रहेगा और भविष्य में यह शब्दकोश और भी वृहद रूप धारण कर समाज के लिए बहुउपयोगी और गोंडी भाषा के स्थाई संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यही उम्मीद है। चूंकि भाषा के प्रयोग में शब्दों की रचना का कोई अंत नहीं है।
www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें