Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

बैतूल के आयकर के छापे का असर मुलताई सहित जिले में दिखा, जिले लौटी टीम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com





इन्कम टैक्स की 36 सदस्यी टीम ने आज बैतूल में 6 प्रतिष्ठानों पर अचानक पहुचकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। कपड़ा, ज्वेलरी,लोहा कारोबारियो की दुकानों पर शुरू हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। भोपाल से पहुँची टीम आज अचानक शहर के उप नगरीय इलाके गंज पहुँची और यहां सबसे पहले अग्रवाल शापिंग माल गंज पर कार्रवाई शुरू की गई ।इसके ठीक बाद नगर के कोठीबाजार और चक्कर रोड पर भी एक एक कर पहुँचे दल ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दल ने अग्रवाल शॉपिंग मॉल,अरिहंत ज्वेलर्स कोठीबाजार, बाबी जैन,धनश्री ज्वेलर्स,यश मामाजी ज्वलेर्स के।प्रतिष्ठान पर दस्तावेज खंगाले है। यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।
भोपाल स्थित सहायक आयकर आयुक्त श्री झा के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई में अफसर बुक्स आफ एकाउंट देख रहे है। टीम के साथ पहुचे मूल्यांकन कर्ता सर्राफा कारोबारियो की दुकानों पर सोने चांदी के जेवरात तोल कर तक देख रहे है। जबकि दल में शामिल अन्य अफसर ख़रीदी बिक्री और स्टोर ,दुकान मैं रखे माल का मिलान कर रहे है।
जानकार इसे रूटीन सर्वे बता रहे है। उनका कहना है कि फरवरी मार्च माह में अक्सर इस तरह के सर्वे होते ही है।  रेवेन्यू लक्ष्य पूरा करने के लिए भी इस तरह की कार्रवाई होती है।
आज शुरू हुए आयकर के सर्वे के साथ ही यह चर्चा जोरों पर रही कि विभाग का ध्यान इन दिनों सोने से ज्यादा लोहे पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि बैतूल में बड़े पैमाने पर बगैर बिल्टी का माल छत्तीसगढ़ से पहुच रहा है। एक ही बिल बाउचर ,बिल्टी पर कई बार माल पहुच जाता है। जिस पर इनकम टैक्स की नजर है।
मुलताई बस स्टेण्ड पर आयकर विभाग ने नुक्क्ड़नाटक दिखाया व्यापारिओं ने देश विकास  में टैक्स ईमानदारी से देने की कसम खाई, आयकर बैतूल के अधिकारिओ के साथ जिले के समस्त टैक्स सलाहाकार भी इस जनहित के नुक्क्ड़ नाटक में अपना निशुल्क योगदान दिया। इस सब के बाद बैतूल में  तीसरे दिन बैतूल में व्यावहारिक कायर्शाला के रूप में छापा कार्यवाही दिखाई दी ।  इस छापे की गूंज मुलताई में भी दिखाई दी।  चोकने वालो में प्रमुख रूप से  करोड़ो की जमीनों के सौदागरो पर असर दिखाई दिया। वैसे मुलताई के अधिकांश टेक्स चोरो का हिसाब किताब और माल मध्य्प्रदेश और महाराष्ट्रा सीमा के कारण वरूड़ और नागपुर में रहता है। कार और अन्य वाहन भी महाराष्ट्रा आरटीओ के है।  वैसे विभाग को इससे भी अधिक जानकारी है।  इससे पूर्व का मुलताई का छापा भी समाचार पत्रों की सुर्खिओ में था।  परिणाम न आने से आम जनता में विभाग की छवि खराब हुई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें