ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
NH 69 के राजस्थानी ढाबे के पास ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हुई जिसमे दंपत्ति की मौके मौत हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई । घटना के दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही पुरुष की रास्ते में मौत हो गई । मिली जानकारी अनुसार मोटर साइकिल क्रमांक Mh 27 A V 9729 बैतूल आ रहे थे । महिला के हाथ पर शिवकांती लिखा है । कोतवाली पुलिस मौके पर है जो दोनों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें