Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 23 जून 2019

आज के प्रमुख समाचार शाम 23 जून 2019, बैतूल जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल / अनाधिकृत रूप से बीज विक्रय करने वाले पर कार्रवाई
बैतूल। जिले में किसानों को मनमाने दामों पर मक्का का बीज अनाधिकृत रूप से बेचने के मामले में कृषि विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आमला ब्लाक के ग्राम मोरखा में एक कृषि सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा साप्ताहिक बाजार में मक्का का बीज बेचने के लिए दे दिया था।
अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा बिना प्रमाण पत्र के विभिन्न कंपनियों का बीज बेचा जा रहा था। इस पर कृषि विभाग की टीम ने कल छापामार कार्रवाई की और 278 किलो मक्का का बीज जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया। अमला के एसएडीओ डी के मेहरा ने बताया कि मोरखा के बाजार में जो मक्का का बीज जब्त किया गया था वह लाइसेंसधारी के द्वारा ही बिकवाया जा रहा था। इसी के चलते लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।


ग्राम पंचायतों में 24 से 29 जून तक होंगे जल-सम्मेलन- मंत्री श्री पटेल
जल-संरक्षण, संवर्धन और प्रबंधन में सुनिश्चित होगी जन-भागीदारी
बैतूल, 23 जून 2019
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि जल-संरक्षण, संवर्द्धन और प्रबंधन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 24 से 29 जून तक जल-सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इस दिन ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन होगा और ग्रामीण अंचलों में जन-जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जल-सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं और उनके निदान विषय पर भी चर्चा की जायेगी और उन्हें जल-संरक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में समझाइश दी जायेगी। जल-सम्मेलनों में सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों में पूर्व से सफलतापूर्वक निष्पादित जल-संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों की कार्य-प्रणाली तथा प्रभावों का प्रस्तुतिकरण होगा। नवीन एवं पूर्व से संचालित जल-संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में ग्रामीणों से शासकीय कर्मी तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधि श्रमदान करेंगे। इस दौरान ग्रामीण अंचल के स्कूलों में जल-संरक्षण, संवर्धन पर चर्चा, नाट्य प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जल-सम्मेलन के पश्चात इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जायेगा। 


बी.एड/ बी.पी.एड पाठ्यक्रमों में अतिरिक्त चरण की कांउसिंलिग
बैतूल, 23 जून 2019
राष्ट्रीय अध्यापक परिषद से विनियमित पाठ्यक्रमों बी.एड, एम. एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, बी.एड-एम.एड (एकीकृत तीन वर्षीय) तथा बी.ए.बी.एड, बी.ए.सी.बी.एड, बी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन कांउसिंलिग का अतिरिक्त चरण रविवार 23 जून से शुरू होगा। नवीन एवं संशोधन करवाने वाले पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 24 जून से 27 जून तक किया जायेगा।
नवीन पंजीकृत बी.पी.एड और एम.पी.एड के आवेदकों के लिये फिटनेस, प्रोफिशिएन्सी टेस्ट के लिये 28 एवं 29 जून निर्धारित की गई है। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को किया जायेगा और 5 जुलाई को मेरिट एवं वरियतानुसार अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये सेन्टर पर शुल्क का भुगतान एवं टीसी/माइग्रेशन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


टीम वर्क से ही बेहतर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है
संवेदनशीलता से किया सरकारी अमले की टीम ने काम- श्री पिथोड़े
स्थानांतरित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े का बिदाई समारोह आयोजित
नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक का स्वागत

बैतूल, 23 जून 2019
जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों के टीम वर्क से ही हम बेहतर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उनके कार्यकाल के दौरान जिले के सरकारी अमले ने पूरी संवेदनशीलता से काम किया। फलस्वरूप हर कार्य में बेहतर सफलता भी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के ऋण माफी का काम, लोकसभा निर्वाचन जैसे कार्य सरकारी अमले के बेहतर समन्वय एवं टीम वर्क से ही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुए। मैं जिले के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर दिए गए सहयोग के लिए आभारी हूं। श्री पिथोड़े गत दिवस जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिए गए बिदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
अपने संबोधन में श्री पिथोड़े ने कहा कि जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल में जिस ऊर्जा से काम किया है, उनसे अपेक्षा है कि वह ऊर्जा सतत् बनाए रखें एवं नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के साथ भी इसी तरह कार्य को अंजाम दें। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा कि वे अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतर समन्वय एवं सहयोग से जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने की जिले के सरकारी अमले से अपेक्षा होगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन के बेहतर समन्वय से कानून व्यवस्था की स्थिति सदैव अच्छी बनी रही। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जिले में स्वीप अभियान में मिली बेहतर सफलता, निर्विघ्न लोकसभा निर्वाचन का सम्पन्न होना, मिनी फायर फाइटर जैसे नवाचार सहित जल संग्रहण एवं पौधरोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की शुरुआत जैसे कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री पिथोड़े का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने कहा कि श्री पिथोड़े के बेहतर टीम वर्क से जिले ने राजस्व के क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे ने भी श्री पिथोड़े के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री पिथोड़े को सभी अधिकारियों द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई एवं नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री पिथोड़े को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज शुक्ल हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री काशीराम बड़ोले, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आमला श्रीमती निशा बांगरे, डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री आनंद राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 


जनता की सलाह और साझेदारी से होगा पानी बचाने का काम
युवाओं के सहयोग से चलायेंगे पानी बचाओ आंदोलन
राज्य स्तर पर वाटर सेल गठित
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का जनता के नाम संदेश
बैतूल, 23 जून 2019
प्रदेश में जनता की सलाह और भागीदारी से पानी बचाने का काम होगा। राज्य स्तर पर एक जल प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई है। आम नागरिक ‘वाटर सेल’ के ई-मेल आईडी watercellmp@gmail.com पर पानी बचाने से संबंधित गतिविधियों पर अपनी राय दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जनता के नाम जारी संदेश में पानी को सहेजने और नए जल स्त्रोतों को विकसित करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पानी बचाने के काम में युवा शक्ति समितियाँ गठित कर युवाओं को पानी बचाने का दायित्व सौपेंगे और एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। उन्होने युवाओं से जल दूत बनने आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि वाटर सेल पानी को सहेजने और उसके किफायती उपयोग की रणनीति तय करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में पानी को बचाने और जल राशि बढ़ाने के लिए अब जो भी काम होंगे, वह प्रदेश के नागरिकों की सलाह और साझेदारी के साथ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी सबके लिए अनिवार्य जरूरत है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए यह जरूरी है कि पानी के संरक्षण के काम में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे जलदूत के रूप में काम करें। युवाओं की सोच, नजरिए और जोश से पानी की हर बूँद को बचाकर हम उसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जहाँ भी हैं, जो भी काम कर रहे हैं, अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों में पानी के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें। पानी को रोकने के लिए अधिक से अधिक काम करने में योगदान दें।

बड़े पैमाने पर करें पौधा-रोपण
---------------------
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूखा एक प्राकृतिक प्रकोप है। इस पर किसी का कोई बस नहीं हैं लेकिन सूखे से निपटने की ताकत और ऊर्जा सभी लोगों में है। इसलिए हम सब मिलकर पानी बचाने का काम करके इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बरसात में बारिश का पानी गाँव में ही रोकने के लिए जरूरी सभी काम हम सब लोगों को करना होगा। बड़ी-बड़ी योजनाओं की बजाए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर तालाबों, चैकडेम, खेत-तालाबों परकोलेशन तालाब, मेढ़-बंधान, कुँआ रिचार्ज जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण काम हमें मिलकर करना होंगे। बड़े पैमाने पर पौधा-रोपण करें और उन्हें सिंचित करने के साथ सुरक्षित भी रखें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े किसानों से आग्रह किया है कि वे स्वयं के खेतों में अपने पैसे से पानी रोकने के लिए खेत, तालाब और भू-जल रिचार्ज का काम करें।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि जल संरक्षण के लिए सरकार ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। पंचायत और जन-प्रतिनिधि इस दिशा में सजग होकर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर पानी को बचाने का कार्य करवाएं। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी निधि का उपयोग पानी सहेजने के काम पर प्राथमिकता से करें। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि प्रदेश को पानीदार बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हर व्यक्ति संकल्पित और समर्पित होकर काम करेगा। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें