ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला
बारिश : भोपाल रोड बंद, पेयजल लाइन बही सब तरबतर : सूखी, धार और माचना उफान पर, सारनी से आमला मार्ग भी बंद, जिले में अब तक 28.2 इंच बारिश
आमला : उफनती खानापुर नदी में जंबाड़ा रोड पर पुल निर्माण कर रही कंपनी का डंपर फंसा |
लगातार शुक्रवार रात भर तेज बारिश के कारण माचना समेत जिले की सभी नदियां शनिवार को सीजन में सबसे ज्यादा उफान पर रहीं। भाेपाल से नागपुर काे जाेड़ने वाले एनएच- 69 पर शाहपुर के पास सूखी, धार अाैर माचना नदी के रपटे अाैर पुल पानी अाने से रास्त दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 10 घंटे बंद रहा। वहीं सारनी से अामला राेड, भीमपुर ब्लॉक का काजरी नदी में उफान आने से दामजीपुर, भैंसदेही, नांदागांव सहित 50 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कटा रहा। वहीं बैतूल में करबला पुल पर पहली बार बाढ़ आई। वहीं से निकली अमृत का पाइप बह गया। इस कारण ताप्ती का पानी फिल्टर प्लांट में नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण शहर की पानी सप्लाई रविवार को बाधित हो सकती है। अब फिर माचना पर सप्लाई का जिम्मा आ गया है।
जिले में शनिवार सुबह 8 बजे तक 28.2 इंच बारिश हो चुकी थी।
जिले में 8 जगहों पर रपटों और पुलों के ऊपर से पानी निकलने से बैतूल-हरदा, बैतूल-इटारसी, सारनी-चोपना और सारनी से आमला मार्ग पर ट्रैफिक रुक गया। बैतूल शहर में भी गंज अंडर ब्रिज के समीप की पुलिया, लिंक रोड नाले की पुलिया और करबला पुल तीनों जगहों पर रास्ते बंद हो गए।
आमला : उफनती खानापुर नदी में जंबाड़ा रोड पर पुल निर्माण कर रही कंपनी का डंपर फंसा
बैतूल। जंबाड़ा सड़क के पास खानापुर नदी के समीप पुल निर्माण कंपनी का डंपर खड़ा था। नदी का पानी बढ़ते हुए डंपर तक पहुंच गया। जिससे डंपर फंस गया।
पाइप लाइन बही, अब माचना से शहर में होगी सप्लाई
माचना नदी में तेज बहाव के कारण करबला पुल के पास से निकली अमृत की पेयजल लाइन बह गई। रविवार को पेयजल सप्लाई प्रभावित हो सकती है। नपा सीएमओ प्रियंका सिंह ने बताया कि माचना से सप्लाई की जाएगी।
रामनगर के लाेगाें काे रिश्तेदारों के घर जाने की हिदायत
एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने रामनगर में माचना नदी के किनारे के आधा दर्जन मकान मालिकों को रिश्तेदारों के घर जाने का सुझाव दिया। एसडीएम ने बताया कि इन मकानों में पानी तो नहीं घुसा था लेकिन एहतियात के तौर पर हिदायत दी है।
बाढ़ से कोई नुकसान न हो इसलिए यातायात राेकना पड़ा
करबला पुल और गंज अंडर ब्रिज के समीप की पुलिया पर से पानी बहना शुरू हो गया था। इस पानी के बहाव से कोई नुकसान नहीं हो। इसीलिए इन हिस्सों में ट्रैफिक रुकवाया गया था। - संदीप सुनेश, यातायात प्रभारी
एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को रिश्तेदारों के घर जाने काे कहा है
रामनगर में माचना किनारे के स्थानों का मुआयना किया है। एहतियात के तौर पर कुछ घरों के लोगों को रिश्तेदारों के घर जाने और यहां नहीं रहने की हिदायत दी है। - राजीव रंजन पांडे, एसडीएम, बैतूल
करबला पुल| करबला पुल के ऊपर से निकला पानी, रास्ते बंद
माचना नदी के करबला पुल पर दोपहर 4 बजे पानी ऊपर से निकल गया। पुलिस और पीडब्ल्यूडी ने बैरीकेड लगाकर वाहनों का आवागमन राेक दिया।
भगतसिंह वार्ड|अधूरी नाली के कारण घराें में घुसा पानी
भगतसिंह वार्ड सदर में अधूरी नाली के कारण इटारसी रोड से सटे रामकुमार चौधरी के घर और इससे सटी दुकानों में सामने से पानी घुसा गया।
नॉन-इंटर लॉकिंग के चलते रद्द रहेंगी दिल्ली रूट की कई एक्सप्रेस ट्रेनें
दिल्ली के पास तुगलकाबाद-पलवल सेक्शन में वल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन व नॉन-इंटर लॉकिंग के कारण कई ट्रेनें 4 से 11 सितंबर के बीच रद्द रहेंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। समता दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 8 सितंबर को पटेल नगर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होते हुए छिंदवाड़ा पहुंचेगी। 12616 नई दिल्ली चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को नई दिल्ली से 30 मिनट देरी से छूटेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
12807 (समता एक्स.): विशाखा पट्टनम से निजामुद्दीन- 4 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी।
12808 समता एक्स: निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम - 6 सितंबर और 7 सितंबर को।
12410 गोंडवाना एक्स: निजामुद्दीन से रायगढ़- प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख 5 सितंबर से 7 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
12409 गोंडवाना एक्स: रायगढ़ से निजामुद्दीन- 7 सितंबर से 9 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
14624 पातालकोट एक्स: दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा- 7 सितंबर को।
14623 पातालकोट: छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला- 8 सितंबर को।
12648 ह. निजामुद्दीन- कोयंबतूर, कोंगू एक्सप्रेस 4 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12647 कोयंबतूर ह. निजामुद्दीन कोंगू एक्सप्रेस 1 सितंबर को।
12644 ह. निजामुद्दीन- तिरूवनंतपुरम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 6 सितंबर को।
12643 तिरूवनंतपुरम - ह. निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3 सितंबर को।
शनिवार को भी किस्सू को नहीं मिली वेंटीलेटर एम्बुलेंस
बैतूल| सड़क हादसे में घायल आदिवासी किस्सू को शनिवार को जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी वेंटीलेटर वाली एम्बुलेंस नहीं मिल पाई। किस्सू को गुरुवार रात में जिला अस्पताल से हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर होने के बाद इमरजेंसी में वेंटिलेटर की जरूरत होने पर पाढर अस्पताल में भर्ती किया। आदिवासी मजदूर किस्सू इरपाचे पैसे और वेंटीलेटर वाली एम्बुलेंस के अभाव में दो दिन बाद भी हमीदिया शिफ्ट नहीं हो पाया है। घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा, सिविल सर्जन बैतूल और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल के हस्तक्षेप के बाद जिले में जिगित्सा हेल्थकेयर के प्रतिनिधि की ओर से आश्वासन मिला था। घायल किस्सू को वेंटीलेटर सुविधा वाली 108 एम्बुलेंस शनिवार सुबह तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। लेकिन शनिवार को भी 108 सेवा की कोई एम्बुलेंस किस्सू को लेने के लिए नहीं पहुंच पाई है। हालांकि इसमें बारिश की वजह से बंद हुआ भोपाल मार्ग एक कारण हो सकता है, फिर भी किसी जिम्मेदार अधिकारी या संस्था ने किस्सू की खोज-खबर नहीं ली है। परिजनों एवं ग्रामीणों ने चंदा कर नागपुर में किस्सू का इलाज कराने के बाद अब सरकार से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं।
किसानों को मिलेगी 10-10 घंटे थ्री-फेज बिजली
खबर का असर, ग्रामीण मीडिया ने सबसे पहले उठाया था मामला
कृषि उपभोक्ताओं को दस घंटे थ्री-फेज बिजली मिलेगी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय ने बैतूल जिले के कृषकों की मांग के अनुसार ग्रुप-अ एवं ग्रुप-ब के उपभोक्ताओं के लिए दस-दस घंटे थ्री-फेज विद्युत प्रदाय किए जाने का परिवर्तित शेड्यूल तय किया है। निर्धारित शेड्यूल अनुसार ग्रुप-अ के उपभोक्ताओं के लिए सुबह 6.30 से दोपहर 12.30 बजे तक (6 घंटे) एवं रात्रि 10.30 से रात्रि 2.30 बजे तक (4 घंटे) कुल 10 घंटे विद्युत प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह ग्रुप-ब के उपभोक्ताओं के लिए दोपहर 12.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक (6 घंटे) एवं रात्रि 2.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक (4 घंटे) कुल 10 घंटे विद्युत प्रदाय किया जाएगा। उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। ग्रुप-अ एवं ग्रुप-ब का रोटेशन प्रत्येक माह की एक एवं 16 तारीख को इंटरचेंज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है अभी तक कृषि उपभोक्ताओं को सुबह 8.30 बजे से सायं 6.30 बजे एवं रात्रि 10.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक दस घंटे लगातार ग्रुप-अ एवं ग्रुप-ब में थ्री-फेज विद्युत प्रदाय किया जा रहा था।
डेम की गैलरी में प्रवेश वर्जित, सुरक्षा में चूक से पहुंचे 50 से ज्यादा लोग
सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अनुमति से ही अंदर जाया जा सकता है
सारनी। सतपुड़ा डेम की गेट के ऊपर की गैलरी में प्रवेश वर्जित होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। |
सारणी | सतपुड़ा डेम पर गेटों के ऊपर की गैलरी में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अनुमति से ही अंदर जाया जा सकता है, लेकिन शनिवार को सुरक्षा अमले की जरा सी चूक के कारण एक दो नहीं, बल्कि 50 से अधिक लोग बिना परमिशन के अंदर घुस गए। डेम पर एडवोकेट अय्यूब मंसूरी परिवार सहित सैर पर पहुंचे थे। उन्होंने सिविल विभाग के डीई से परमिशन ली थी, लेकिन यहां तैनात सुरक्षा अमला इसे मानने को तैयार नहीं था। अधिकारियों से बात कराने के बाद भी वे कथित बदसलूकी करते रहे। इसके बाद गुस्से में गेट खुला छोड़ दिया। इस चूक के कारण यहां लोग बिना परमिशन घुस गए। यदि कोई गेट तक पहुंच जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मंसूरी ने बताया जवानों ने महिलाओं के साथ कथित अभद्रता भी की। हालांकि इस मामले की शिकायत उन्होंने चीफ इंजीनियर, सुरक्षा अधिकारी से की है। मामले में सुरक्षा अधिकारी आरके भार्गव ने बताया डेम पर प्रवेश वर्जित है। लिखित परमिशन से ही प्रवेश मिलता है। वहां क्या घटनाक्रम हुआ, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इस तरह लोगों को बिना परमिशन भीतर जाने देना, वो भी इतनी बड़ी संख्या में एकदम गलत है। इसके लिए एसआईएसएफ को पत्र लिखा जाएगा।
अंभोरा की पुलिया ने रोका आठनेर मार्ग, ढाई घंटे तक बहता रहा तीन फीट पानी
मुलताई। मासोद के पास अंभोरा नदी की पुलिया के ऊपर से पानी बहने से बंद हुई वाहनों की आवाजाही। भास्कर संवाददाता | मुलताई आठनेर मार्ग पर मासोद के पास स्थित अंभोरा नदी की पुलिया पर से शनिवार को दोपहर में 3 फीट से ऊपर बह रहा था। इस कारण वाहनों की आवाजाही रूक गई। ढाई घंटे तक मुलताई का आठनेर से संपर्क टूटा रहा। शनिवार को सुबह कुछ देर के लिए बारिश रूकने के बाद दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे अंभोरा नदी में बाढ़ आ गई। मासोद के पास स्थित अंभोरा नदी की पुलिया अाेवरफ्लो होकर बह रही थी। इस दौरान पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी दोनों ओर तैनात थे। जिससे किसी को भी पुलिया के ऊपर से गुजरने नहीं दिया।
नदियों के तेज उफान ने रोके रास्ते, जान जोखिम में डालकर रास्ते पार कर रहे लोग
लापरवाही : प्रशासन के इंतजामों का नहीं नजर आया कोई असर
शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात से क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान क्षेत्र की नदियां और नाले पूरी तरह उफान पर रहे। तेज बारिश और उफनती नदिया, नाले लोग यूं ही पार करते रहे, लेकिन न तो लोगों को खुद अपनी जान का खौफ था और न ही कोई इन्हें रोकने वाला था। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक यूं ही चलता रहा। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना सामने नहीं आई।
दिनभर उफनती नदियां पार करते रहे लोग
आमला-रमली सड़क के बीच सांई मंदिर के पास स्थित रेलवे डेम और बेल नदी पूरे उफान पर थी। यहां पर बेल नदी पर बने पुल से करीब ढाई फीट ऊपर से पानी बह रहा था, लेकिन लोग पैदल नहीं, बल्कि वाहनों से भी इसे पार कर रहे थे। पुल के दोनों ओर रेलिंग तो है, लेकिन टूटी-फूटी, लोगों में इस बात का कोई खौफ नहीं था।
टीम कर रही है काम
नगर पालिका की टीम, कोटवार आदि सभी लोग तेज बहाव के दौरान लोगों को रास्ता पार नहीं करने दे रहे हैं। तहसील से कटे 70 से अधिक गांव
तेज बारिश के दौरान आमला-बोरदेही सड़क, आमला-जंबाड़ा सड़क और लालावाड़ी से आमला आने वाले सभी गांवों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए थे।
पानी में डूबे वाहन : आमला-जंबाड़ा सड़क पर खानापुर नदी नए ब्रिज के करीब ढाई फीट से अधिक ऊपर बह रही थी। प्रधानमंत्री सड़क योजना में आमला-मुलताई सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार का एक डंपर ब्रिज के ऊपर और वाइब्रेटर मशीन, पानी के दो टैंकर सहित अन्य वाहन नदी में खड़े थे। तेज बहाव के कारण इन वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया था।
अंचलों के स्कूल में शिक्षक नहीं पहुंच पाए स्कूल
अंचलों के स्कूल में पढ़ाने वाले अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाएं तहसील मुख्यालय पर ही निवास करते हैं। सुबह अचानक बाढ़ आने के कारण आमला-बोरदेही सड़क पर स्थित चंद्रभागा और कुड़मुड़ नदी में बाढ़ आ गई। इससे इस रास्ते से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। यही हालात आमला-जंबाड़ा सड़क के भी थे। बाढ़ के कारण मुख्यालय पर रहने वाले शिक्षक दोपहर तक भी स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए थे।
आज खुलेंगे पारसडोह बांध के गेट, पांच गांव में मुनादी कराने का आदेश
जिले के पचधार पारसडोह बांध के 6 गेट रविवार काे खोले जा सकते हैं। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जीपी सिलावट के मुताबिक शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से बांध का जलस्तर काफी बढ़ने लगा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई विभाग ने पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों को ताप्ती नदी के किनारे गांव की नदी पर सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया है। आठनेर नगर परिषद को ताप्ती नदी के किनारे स्थित गांव धनोरा, पारसडोह, पचधार, निरगुड़, सीवनपाट, धनोरा में मुनादी कराने के आदेश नगर परिषद के सीएमओ को किए हैं। कार्यपालन यंत्री के अनुसार अभी क्षेत्र के सभी जलाशयों में भरपूर पानी है। नदी नाले उफान पर है।
उफनी ताप्ती नदी, आवागमन हुआ बंद
खेड़ीसावलीगढ़| शुक्रवार की रात रुक- रुककर हाे रही मूसलधार बरसात से ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है। केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 37 इंच का आंकड़ा बरसात पार कर चुकी है। एसओ एसके जोशी ने बताया पारसडोह से भी पानी छोड़ा गया है। इससे ताप्ती घाट पर भी अलर्ट कर दिया है। जल स्तर अब बड़ी तेजी से ताप्ती नदी में बढ़ रहा है।
उफनी ताप्ती नदी, आवागमन हुआ बंद
खेड़ीसावलीगढ़| शुक्रवार की रात रुक- रुककर हाे रही मूसलधार बरसात से ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है। केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 37 इंच का आंकड़ा बरसात पार कर चुकी है। एसओ एसके जोशी ने बताया पारसडोह से भी पानी छोड़ा गया है। इससे ताप्ती घाट पर भी अलर्ट कर दिया है। जल स्तर अब बड़ी तेजी से ताप्ती नदी में बढ़ रहा है।
बुंडाला डेम हुआ लबालब, चंदोरा डेम के 8 गेटों को खोला एक-एक फीट
मुलताई। बुंडाला डेम लबालब होने से वेस्टवेयर से निकला पानी |
मुलताई
क्षेत्र में हो रही बारिश से शनिवार को बुंडाला डेम लबालब हो गया। डेम के वेस्टवेयर से पानी बहकर निकला। वहीं चंदोरा डेम को लबालब होने के लिए 50 सेमी पानी की आवश्यकता है। 30 अगस्त तक डेम में 685 मीटर तक पानी संग्रहित करके रखना है। शाम 6.30 बजे तक चंदोरा डेम में 685.40 मीटर पानी संग्रहित होने से आठ गेट को एक-एक फीट खोलकर पानी छोड़ा गया।
पिछले साल कम बारिश के चलते दोनों ही डेम में पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण नहीं हो पाया था। जल संसाधन उपसंभाग के एसडीओ सीएल मरकाम ने बताया सुबह तक बुंडाला डेम में फुल-टेंक लेवल 734.55 मीटर पानी का संग्रहण होने से वेस्टवेयर में से पानी निकल गया। उपयंत्री सीबी पाठेकर ने बताया बारिश के चलते चंदोरा डेम में भी लगातार पानी का संग्रहण हो रहा है। वर्तमान में 685.40 मीटर पानी संग्रहित हो चुका था। इस स्थिति में डेम के सभी 8 गेटों को एक-एक फीट खोलकर पानी छोड़ा गया। प्रत्येक गेट से 16 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी निकाला। डेम का फुल-टेंक लेबल 685.95 मीटर है।
उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले 40 लघु डेमों में से शनिवार तक 33 लघु डेम पानी से लबालब हो गए। चिचंडा, देहगुड़, कपासिया, साईखेड़ा, मायकासर्रा और दुनावा डेम में 80 प्रतिशत पानी का भराव हुआ है। इसके अलावा बाबरबोह, बघोली, बाड़ेगांव, चिखलीकला, छिंदी, चौथिया, डहुआ, डोब, हिवरा, उमनपेठ, जंबाड़ी, झिरीखापा, करपा, खड़आमला, खैरवानी, खल्ला, महिलावाड़ी, माथनी, पाराखाती, परसठानी, पिपरिया, पिसाटा, पोहर, रिधोरा, साबड़ी, सेंद्रया, सिपावा, सोंडिया, सोनोरी, सूखाखेड़ी, उभारिया, वर्धा और एनस डेम में फुल-टेंक लेबल तक पानी संग्रहित हो गया है।
धारणी-पिसाटा तक 6 करोड़ रुपए से बना मार्ग पानी में डूबा, पुलिया भी धंसने लगी
ग्राम धारणी बारिश में टापू बन जाता है। गांव के तीन ओर नदी और देहगुड़ डेम का पानी जमा रहता है। देहगुड़ डेम के पानी ने धारणी-पिसाटा मार्ग को भी डूबा दिया है। मार्ग पर बनी पुलिया भी धंसने लगी है। शनिवार को ग्रामीणों को पानी भरे मार्ग से आवाजाही करना पड़ी। ग्रामीणों ने मार्ग पर बनी पुलिया निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। देहगुड़ डेम का निर्माण चार साल पहले हुआ है। डेम बनने से धारणी पहुंच मार्ग डूब में चला गया है। इस स्थिति में जल संसाधन विभाग ने ग्रामीणों की आवाजाही के लिए धारणी से पिसाटा तक अलग से बिना डूब की जगह से मार्ग का निर्माण किया है। 6 करोड़ रुपए की लागत से मार्ग और पुलिया बनाई है। लेकिन डेम में पानी जमा होने से यह मार्ग डूब गया है और पुलिया के दोनों ओर से मिट्टी धंसने लगी है। जिससे पुलिया पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण राजेंद्र अमरूते, रघुनाथ पटैया, माखन चौहान, अर्जुन अमरूते, देवेंद्र चौहान ने बताया जल संसाधन विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से मार्ग और पुलिया का निर्माण किया है। ठेकेदार ने पुलिया के दोनों ओर काली मिट्टी डालकर पिचिंग नहीं की है। जिससे काली मिट्टी बहने लगी है। पुलिया ढहने से ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो जाएगी।
आज के अन्य समाचार- 25\अगस्त
नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -
खुश खबर खुश खबर
ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।
यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक।
रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425)
कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661).
समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी
लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
नीचे हेडिंग्स पर क्लिक कर पढ़ें -
- बैतूल जिले में मानसून मेहरबान, औसत वर्षा 31. 76 इं...
- *दोस्त के रूम पर युवक ने नर्सिंग की छात्रा से किया...
- *आमला रेलवे स्टेशन पर बीमार मिला वृद्ध, जिला अस्पत...
- *ट्रेन से 7 साल की बालिका को लेकर फरार हुए, बुदनी ...
- *सारनी की छतरपुर-2 खदान में लुटेरों ने 7 कर्मचारिय...
- *पंक्चर खड़ी बस काे ट्रक ने मारी टक्कर*
- *बैतूल जिला आज के प्रमुख समाचार 25 अगस्त*
खुश खबर खुश खबर
ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।
यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक।
रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425)
कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661).
समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी
लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें