Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 3 अगस्त 2019

आज के प्रमुख प्रशासनिक समाचार 3-अगस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 



अनुभाग स्तर पर टीएल बैठक सोमवार को
बैतूल, 03 अगस्त 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक 5 अगस्त सोमवार को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत बैतूल के सभाकक्ष में अनुभाग बैतूल के अंतर्गत आने वाले समस्त विभाग प्रमुखों की समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक लेंगे। 
समाचार क्रमांक/15/1268/08/2019

वर्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
बैतूल, 03 अगस्त 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप ने अनुविभाग मुलताई के समस्त विभाग /कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के परिसम्पत्ति, भवन, सडक़, कार्यालय या सार्वजनिक उपक्रम की संरचनाओं का निरीक्षण करें। विभाग अंतर्गत बारिश के कारण उक्त यदि कोई संरचना जर्जर हो रही है या गिरने की हालत में है तो तत्काल मरम्मत कराई जाए। साथ ही यदि कोई वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता हो, तो ऐसी व्यवस्था करें व अवगत कराएं।
समाचार क्रमांक/16/1269/08/2019

जिले में अभी तक 442.4 मिमी वर्षा
बैतूल, 03 अगस्त 2019
जिले में 03 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 8.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 442.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 327.6 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 456.3 मिमी, चिचोली में 594.4 मिमी, शाहपुर में 468.4 मिमी, मुलताई में 421.8 मिमी, प्रभातपट्टन में 260.0 मिमी, आमला में 351.0 मिमी, भैंसदेही में 620.9 मिमी, आठनेर में 407.7 मिमी एवं भीमपुर में 526.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/17/1270/08/2019

मोटरयान व्यावसायियों को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करना अनिवार्य
बैतूल, 03 अगस्त 2019
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-2 (8) के प्रावधान अनुसार मोटरयान व्यवसाय से जुड़े व्यावसायियों/व्यौहारियों को व्यवसाय प्रमाण पत्र/रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र/अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है। इन व्यावसायियों/व्यौहारियों में चैचिस पर ट्रक/ट्रॉली/टैंकर/बसों की बॉडी का निर्माण करने वाले, मोटरयान के वर्कशॉप/गैरिज मालिक, वित्त पोषक (फाइनेंसर)(राष्ट्रीयकृत बैंकों को छोडक़र), मोटरयान की अनुषंगी सामान के व्यौहारी जैसे-जीपीएस डिवाइस विक्रेता, स्पीड लिमिट डिवाइस विक्रेता, मोटरयान के पाटर््स के विक्रेता, कार डेकोरेटर/वाहनों की एसेसरीज का विक्रय करने वाले (जैसे-वाहनों के शीशों पर फिल्म चढ़ाने वाले, वाहनों पर हॉर्न/भोंपू लगाने वाले, हूटर, लाइट्स एवं वाहनों के टायर का विक्रय करने वाले, वाहनों पर बम्परगार्ड लगाने वाले), पुराने वाहनों का क्रय-विक्रय करने वाले व्यवसायी, वाहनों का विनिष्टीकरण करने वाले व्यवसायी, मालवाहन, माल का संग्रहण, भंडारण, प्रेषण और वितरण करने वाले व्यवसायी, लोकसेवा यान जैसे-बड़ी टैक्सी, मोटर टैक्सी, ठेका गाड़ी और मंजिली गाड़ी के कारोबार में संलग्न ट्रैवल अभिकर्ता, मोटर कैब/मोटरसाइकिल को किराए पर देने का व्यवसाय करने वाले शामिल हैं।
जिला परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उपर्युक्त श्रेणी के समस्त व्यावसायी जिला परिवहन कार्यालय बैतूल से व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त कर व्यवसाय संचालित किया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त न करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
समाचार क्रमांक/18/1271/08/2019

कर्नाटक में काजू की खेती पर आधारित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

उपसंचालक उद्यानिकी ने लिया भाग
बैतूल, 03 अगस्त 2019
काजू की व्यावसायिक खेती की सम्पूर्ण तकनीकी जानकारी प्राप्त करने उपसंचालक उद्यानिकी बैतूल डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग के पाँच अधिकारियों की टीम द्वारा उडुपी कर्नाटक में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया।
उपसंचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार ने बताया कि 31 जुलाई से 2 अगस्त 2019 तक भारत सरकार के काजू एवं कोको निदेशालय एवं जोनल कृषि एवं उद्यानिकी अनुसंधान केंद्र व कृषि विज्ञान केंद्र, ब्रम्हावरा, शिवमोगा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक द्वारा काजू की खेती से संबंधित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 8 काजू उत्पादक राज्यों से कुल 51 उद्यानिकी-कृषि विभाग के अधिकारियों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। पहले दो दिवस विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा काजू की खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी प्रतिभागियों को काजू प्रसंस्करण इकाइयों, नर्सरियों एवं प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराकर काजू की खेती सम्बन्धित व्यवहारिक जानकारी दी गई।
डॉ. वासेवार ने बताया कि बैतूल मध्यप्रदेश का पहला जिला है जहाँ वर्ष 2018 से काजू की व्यावसायिक खेती प्रारम्भ की गई है। किसानों की आय बढ़ाने एवं जिले में उपलब्ध बंजर जमीन का समुचित उपयोग करने हेतु उद्यानिकी विभाग बैतूल द्वारा जिला उद्यानिकी प्लान में काजू को क्षेत्र विस्तार हेतु प्रमुख फसल के रूप में सम्मिलित किया है। बैतूल जिले में काजू की सफलता ने मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी काजू की खेती की राह खोल दी है। इस वर्ष उद्यानिकी विभाग द्वारा बैतूल के साथ-साथ बैतूल के आसपास के तीन जिलों- सिवनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा को भी काजू की खेती के लिए चयनित किया गया है। प्रदेश के इन चार जिलों में इस वर्ष 2000 हेक्टेयर में काजू की खेती किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त ट्रेनिंग में उपसंचालक उद्यान बैतूल के साथ बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं संचालनालय के एक-एक अधिकारियों ने भाग लेकर काजू की खेती से संबंधित सभी तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।
समाचार क्रमांक/19/1272/08/2019

अजजा क्षेत्र की 6 लघु सिंचाई योजनाओं के लिये 18.68 करोड़ स्वीकृत
जिले के चौकी कोलगांव तालाब के लिए 4 करोड़ 68 लाख की राशि मंजूर
बैतूल, 03 अगस्त 2019
राज्य शासन ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 4 जिलों की 6 लघु सिंचाई योजनाओं के लिये 18 करोड़ 68 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। इन योजना के पूरा होने पर 1335 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।
बुरहानपुर जिले के खोखारी बैराज-2 के लिये 3 करोड़ 40 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 265 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। बैतूल जिले में चौकी कोलगाँव तालाब के लिये 4 करोड़ 48 लाख मंजूर हुए हैं। इससे 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। खरगोन जिले में सांईंखेड़ा बैराज के लिये एक करोड़ 62 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। इससे 110 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।
छिन्दवाड़ा जिले में 3 लघु सिंचाई योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इनमें से खेरमंडल बैराज के लिये 3 करोड़ 77 लाख, जूनापानी बैराज के लिये 2 करोड़ 70 लाख और बीजोरी बैराज के लिये 2 करोड़ 71 लाख की राशि मंजूर की गई है। इन योजनाओं से 810 हेक्टेयर क्षेत्र की कृषि भूमि में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें