जिले में कोरोना से फिर मुलताई की 45 साल की महिला की मौत हो गई। बुधवार को एक महिला ने जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए। कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 2050 हो गए हैं। वहीं 27 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक बीमारी से 1633 लोग ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट 79.65 प्रतिशत हो गया है। इनकी रिपाेर्ट अाई काेराेना पाॅजिटिव : जिले के कल्याणपुर में 22 वर्षीय युवक, 63 साल की महिला, 37 वर्षीय महिला एवं 48 वर्षीय पुरुष, घोगरीडैम खटगढ़ आठनेर के 36 वर्षीय पुरुष, वार्ड नं. 13 आमला में 59 वर्षीय पुरुष, एयर फोर्स स्टेशन आमला के 53 वर्षीय पुरुष एवं 26 साल का युवक, लाखाझिरी भीमपुर में 30 वर्षीय युवती, शिवाजी वार्ड चिचोली में 43 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीय महिला, 18 साल का युवक, 14 साल की बालिका एवं 10 साल का बालक, सलैया बगडोना घोड़ाडोंगरी में 66 वर्षीय पुरुष, चक्कर रोड बैतूल में 59 वर्षीय पुरुष, धनौरा बैतूल में 47 वर्षीय पुरुष, अनुराग काॅलोनी पाढर घोड़ाडोंगरी के 42 वर्षीय पुरुष, भीमनगर आमला में 60 वर्षीय महिला सहित अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें