Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

प्रसूता की मौत, भाई का आराेप- ब्लड बैंक से समय पर खून नहीं दिया इसलिए गई जान ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल  09 ऑक्टोबर 2020 


चिचोली के सामुदायिक अस्पताल में प्रसव होने के बाद देर रात रक्तस्त्राव होने पर प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल मैं उसकी सुबह 6 बजे के करीब माैत हाे गई। भाई ने अाराेप लगाया कि समय से ब्लड बैंक से रक्त नहीं दिया गया इस कारण मौत हुई है। सिविल सर्जन डाॅ. अशाेक बारंगा ने कहा कि परिजनों द्वारा ब्लड नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी। वहीं मृतिका के भाई पवन ने आराेप लगाया कि में 5 बजे पर्ची और सैंपल लेकर ब्लड बैंक गया था, लेकिन नर्स ने 45 मिनट बाद आने का कह दिया। इस कारण बहन की मौत रक्त नहीं मिलने के कारण हुई है इसकी जांच की जाए। केसिया गांव की सुमन पति रामनारायण यादव (28) को बुधवार को डिलीवरी के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था। रात में उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण उसकी हालत बिगड़ने पर देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया। सुबह पांच बजे वह जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतिका के ममेरे भाई रमेश यादव ने बताया ब्लड समय पर मिल जाता तो बहन की जान बच जाती। जिला अस्पताल में उसे घबराहट हो रही थी, वह बोल चाल रही थी। नर्स ने बोला कि ब्लड का इंतजाम करो। यदि उसे समय पर ब्लड मिल जाता तो उसकी जान बच जाती।

हमने पूरी प्रोसेस की तब तक महिला की माैत हाे गई
^ब्लड बैंक में वार्ड से पौने छह बजे ओ पॉजिटिव ब्लड की डिमांड आई थी। हमारे पास ब्लड उपलब्ध था और हमने पूरी प्रोसेस करके ब्लड तैयार कर दिया था, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी।
- डॉ. अंकिता सीते, ब्लड बैंक अधिकारी

डॉक्टर व नर्स ने महिला के अदरुनी अंग में टांके लगाए, किया उपचार
^चिचोली में महिला की डिलीवरी हुई थी। इसके बाद उसे रक्तस्त्राव होने लगा। जिला अस्पताल आने के बाद डॉक्टर व नर्स ने महिला के अदरुनी अंग में टांके लगाए। परिजनों द्वारा ब्लड नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी।
-डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन

एक साल पहले हुई थी शादी

केसिया की सुमन का विवाह एक साल पहले ही रामनारायण से हुआ था, उसका पहला प्रसव था। जिला अस्पताल में सुबह 5 बजे आई सुमन की छह बजे मौत हो गई।

भाई का आरोप- 3-4 घंटी बजाई ताे भड़क गई ब्लड बैंक की नर्स
मृतिका के भाई पवन ने बताया हम दीदी को लेकर जिला अस्पताल आए थे। उन्हें रक्तस्त्राव हो रहा था। सुबह 5 बजे ब्लड बैंक गया तो दो तीन बार घंटी बजाई, वहां नर्स आई और भड़क गई। मैने पर्चा दिखाकर कहा कि मेडम ब्लड लगा रहा है। तो नर्स ने पर्चा रख लिया और कहा कि 45 मिनट बाद आना। पवन ने बताया कि नर्स ने कहा कि पहले तुम्हे ब्लड देना पड़ेगा इसके बाद ही रक्त दिया जाएगा। इसके बाद दीदी की मौत हो गई। उन्होंने कहा यदि समय से ब्लड मिल जाता तो दीदी की जान बच जाती।

प्रसव के एक घंटे बाद प्रसूता को शुरू हुआ था रक्तस्त्राव
चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राजेश अतुलकर ने बताया बुधवार रात को तीन बजे महिला की डिलीवरी हुई थी। महिला ने बेटे का जन्म दिया था। प्रसव के एक घंटे बाद महिला को रक्तस्त्राव होने लगा था। स्टाफ ने रक्तस्त्राव रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें