Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 6 सितंबर 2021

बैतूल जिला- आज 06/09/2021 के मंडी भाव, प्रशासनिक समाचारक क्लिक में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


आज के अनाज मंडी के भाव ( इमेज बड़ी देखने के लिए इमेज पर ही क्लिक करें

आज के प्रमुख प्रशसनिक समाचार
गांवों के विकास में ग्रामीण सडक़ों का योगदान महत्वपूर्ण- सांसद श्री डीडी उइके
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना पर सेमीनार आयोजित
बैतूल, 06 सितंबर 2021
सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सडक़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अत्यंत कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गांव-गांव तक सडक़ों का जाल फैलाने में हम सफल रहे हैं। सांसद श्री उइके सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। सेमीनार में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, उप प्रधान जिला पंचायत श्री नरेश फाटे एवं महाप्रबंधक श्री आर.के. जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सेमीनार को संबोधित करते हुए सांसद श्री उइके ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की पहुंच से वहां की अधोसंरचना मजबूत हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत हो गई है। साथ ही ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों के बड़े बाजारों से भी जुड़ गए हैं, जहां उनके कृषि उत्पादों को बेहतर मार्केट भी मिल रहा है। गांव-गांव तक परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को अपने कार्यों के लिए बाहर निकलने में सुविधा हो रही है। रोजगार की दिशा में भी ये सडक़ें बेहतर आवागमन का साधन बनी हैं। उन्होंने ग्रामीण सडक़ों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि सडक़ों का निर्माण इस तरह से हो कि बार-बार मरम्मत की जरूरत न पड़े।
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि जिले में आवश्यकतानुसार जो गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की परिधि में आ रहे हैं, उनमें सडक़ों के निर्माण का कार्य हाथ में लिया जाए, ताकि ग्रामीणों को इन सडक़ों का लाभ मिले। इसी तरह बैतूल विधायक श्री निलय डागा ने जिले में ग्रामीण सडक़ निर्माण की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।

जिले में 26 नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित
------------------------------------
सेमीनार में महाप्रबंधक श्री आरके जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जिले में 26 नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है, इनमें 15 मीटर से 60 मीटर एवं 60 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुल शामिल हैं। जिसमें विकासखंड भीमपुर में चिल्लौर-दामजीपुरा से हिड़ली (लोकल नाला), रतनपुर से झापल-भांडवा-पाथाखेड़ा (काजली नदी- दो पुल), विकासखंड चिचोली में गोधना से रतनपुर-आलमपुर रोड (लोकल नाला), जामठी ढुमकाढाना मलाजपुर से केसिया (लोकल नाला), एनएच 59-ए जोगली-बोरी से चिचोली रोड (गाढ़ाघाट नदी), एनएच 59-ए चिचोली मलाजपुर से कटकुही-झारकुण्ड-पाढर एनएच 69 (बजरंगी नदी), कटकुही-नहरपुर से इमलीढाना (माचना नदी), विकासखंड घोड़ाडोंगरी में बरेठा-घोड़ाडोंगरी से कान्हावाड़ी-अर्जुनगोंदी (धामदेव नदी-दो पुल), एनएच-69 पाढर से झारकुण्ड कटकुही जोड़ (माचना नदी), विकासखंड शाहपुर में शीतलझिरी से रामपुरमाल-लोंगलढाना जोड़ से खदाना एनएच-69 (नीमपानी नदी), शीतलझिरी से रामपुरमाल-लोंगलढाना जोड़ से खदारा एनएच-69 (लोकल नाला), घोड़ाडोंगरी-रानीपुर मार्ग से केवलारी-छुरी-सलैया मार्ग (लोकल नाला), विकासखंड बैतूल में एनएच-69 बैतूलबाजार से बारव्ही-रावा रोड (खेड़ीकोर्ट नदी), भडूस से पांगरा-भयावाड़ी मार्ग (माचना नदी), विकासखंड आठनेर में आठनेर-भैंसदेही रोड (धामोरी) मांडवी जोड़ सांवगी मांडवी से मुसाखेड़ी मार्ग (सूरजमुखी नाला), पुसली जोड़ से वलनी प्रभातपट्टन मार्ग (खैरवानी नदी), विकासखंड भैंसदेही में बीएनबी मार्ग से गोरेगांव आमला मार्ग (ढोलकी नदी), खेड़ी परतवाड़ा रोड-निपान्या से कालडोंगरी मार्ग (पनघट नदी), खेड़ी परतवाड़ा रोड-सिरजगांव से धामनगांव मार्ग (लोकल नाला-दो पुल), विकासखंड प्रभातपट्टन में मासोद-डोंगरपुर से सिवनीपाट मार्ग (लोकल नाला), मासोद हिवरखेड़ धाबला से सेंदूरजना मार्ग, विकासखंड आमला में कलमेश्वरा से बोरदेही मार्ग (कलमेश्वरा नदी) एवं विकासखंड आठनेर/मुलताई में एनएच-69 सांईंखेड़ा खेड़ीकोर्ट-सोनोरा-गौला से पारसडोह-बिसनूर रोड (ताप्ती नदी) पर पुल निर्माण प्रस्तावित है।

24 नई सडक़ें बनेंगी
--------------------
महाप्रबंधक श्री जैन ने बताया कि सांसद श्री डीडी उइके के प्रयासों से जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृतीय चरण अंतर्गत 174 करोड़ लागत की लगभग 200 किमी लंबी 24 सडक़ों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत विकासखंड बैतूल, शाहपुर, भीमपुर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी, आमला, आठनेर, मुलताई, भैंसदेही एवं प्रभातपट्टन में सडक़ों का निर्माण किया जाएगा।
समाचार क्रमांक/25/1698/09/2021

सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा गोटमार मेला
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला छिंदवाड़ा की पांढुर्ना तहसील में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गोटमार मेला कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि गोटमार मेले के एक दिवस पूर्व मनाया जाने वाला पोला त्यौहार भी लोग घरों में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सीमाओं से छिंदवाड़ा जिले में आवाजाही पर भी नियंत्रण रहेगा।
समाचार क्रमांक/26/1699/09/2021

वार्षिक आमसभा की बैठक 13 सितंबर को
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला लघु वनोपज यूनियन पश्चिम बैतूल की वार्षिक आमसभा की बैठक सोमवार 13 सितंबर को दोपहर एक बजे से जिला वनोपज यूनियन कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रबंध संचालक ने समस्त सदस्यों से नियत समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक/27/1700/09/2021

दफ्तरों में काम नहीं करने वालों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
जिला प्रमुख अधिकारियों से लिया जाएगा प्रमाण पत्र
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला प्रशासन द्वारा दफ्तरों में कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है।
   कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने अपर कलेक्टर को ऐसे 20 साल की शासकीय सेवा अथवा 50 साल की उम्र पूरा कर रहे कर्मचारियों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी ऐसे कर्मचारी जिनका सेवा अभिलेख संतोषजनक नहीं है एवं जो कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके संबंध में जानकारी दें। यदि कार्यालय में इस दायरे में कोई कर्मचारी नहीं आ रहा, तो भी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत कार्यालयों का निरीक्षण किए जाने पर यदि किसी कर्मचारी के सेवा अभिलेख संतोषपूर्ण नहीं पाए जाते अथवा कार्य की स्थिति सही नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समाचार क्रमांक/28/1701/09/2021

शिविर लगाकर करें नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण- कलेक्टर
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए गंभीर रहें। जहां ज्यादा प्रकरण लंबित हैं, वहां यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम संवाद अभियान के दौरान चांदू, केलबेहरा क्लस्टर में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों की शिकायतें कलेक्टर को प्राप्त हुई थीं।
समाचार क्रमांक/29/1702/09/2021

आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाएं-कलेक्टर
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आयुष्मान निरामयम योजना से वंचित हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित हितग्राही अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर, तहसील अथवा विकासखंड स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्र पर या जिला अस्पताल में आयुष्मान सलाहकार से संपर्क कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
समाचार क्रमांक/30/1703/09/2021

खोमई में शिविर लगाकर ग्रामीणों की बैंकिंग संबंधित समस्याएं सुलझाई जाएंगी
बैतूल, 06 सितंबर 2021
विकासखंड भैंसदेही के ग्राम खोमई में आगामी 08 सितंबर को ग्रामीणों की बैंकिंग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों के बैंक खातों का आधार लिंकेज करवाएंगे। इसके अलावा बैंकों से संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण करेंगे।
समाचार क्रमांक/31/1704/09/2021

पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भार शासन वहन करेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणा
बैतूल, 06 सितंबर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों की माँग पर घोषणा की है कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए प्रीमियम में की गई वृद्धि का भार शासन वहन करेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि पत्रकारों को गत वर्ष की भांति ही प्रीमियम जमा करना होगा। बढ़े हुए प्रीमियम की चिंता पत्रकार नहीं करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारों के हित में मैं और मेरी सरकार हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितम्बर करने के निर्देश दिये हैं।
समाचार क्रमांक/32/1705/09/2021

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में निर्धन परिवारों को मिलेगा लाभ
हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे
प्रथम रिफिल एवं गैस चूल्हा भी मुफ्त
बैतूल, 06 सितंबर 2021
प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में जिले के निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। इसके साथ ही प्रथम रिफिल एवं गैस चूल्हा (हॉट-प्लेट) भी निशुल्क दिया जायेगा।

गरीब गृहस्थी से संबंधित महिला होंगी हितग्राही
-----------------------------------
कलेक्टर श्री बैंस ने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये पात्र होंगी, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं जिनकी गृहस्थी में किसी भी प्रकार का गैस कनेक्शन पहले से उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऐसे हितग्राही, जो एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार पात्र हों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति गृहस्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग, चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँ, द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत श्रेणी की महिलाएँ कनेक्शन का लाभ ले सकेंगी।

हितग्राही 7 दिन में पूरे करें अपने अधूरे प्रपत्र
-------------------------------------------
ऐसे चिन्हित परिवार, जिनके पास आधार नम्बर उपलब्ध नहीं है, मुखिया के साथ अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता पर ‘आधार’ पंजीयन कराना होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंजीयन कार्य को विशेष अभियान चलाकर पूरा किया जायेगा। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता नहीं है, वे सात दिन के अंदर बैंक खाता खुलवायेंगे। जन-धन बैंक खाते का उपयोग गैस कनेक्शन के लिये मान्य रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये शिविर लगाकर केवाईसी प्रपत्रों की जाँच की जाए। उन्होंने कहा है कि गैस एजेंसी द्वारा आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जाए, जिसकी सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाए। गैस कनेक्शन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में प्रदाय किये जायेंगे।
समाचार क्रमांक/33/1706/09/2021

जनसुनवाई इम्पेक्ट:
शिवा मत्स्योद्योग सहकारी समिति पाढर में प्रशासक नियुक्त
बैतूल, 06 सितंबर 2021
प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस को पाढर की शिवा मत्स्योद्योग सहकारी समिति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत की जांच कराई गई। शिकायत में समिति प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य निर्वहन में चूक पाए जाने पर उप अंकेक्षक को समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप आयुक्त सहकारिता श्री के.वी. सोरते एवं प्रभारी संचालक मत्स्य श्री दिलीप गुर्जर द्वारा संयुक्त रूप से जांच किए जाने पर पाया गया कि संस्था के अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020-21 एवं वर्तमान 2021-22 के रिकार्ड का संधारण नियमानुसार नहीं किया गया। साथ ही संस्था की उपविधि में संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी समिति को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य के पालन में चूक किया जाना तथा संस्था के संचालक मंडल का निर्वाचन नियमानुसार समयावधि में कराये जाने हेतु निर्वाचन प्राधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया जाना पाया गया। इस प्रकार संस्था के अध्यक्ष द्वारा समिति के वित्तीय रिकार्ड का उचित संधारण नहीं करना एवं उपविधि में प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य के निर्वहन में चूक करना, साथ ही संचालक मंडल का निर्वाचन समयावधि में नहीं कराये जाने के कारण संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त होना पाया गया। फलस्वरूप उपायुक्त सहकारिता बैतूल द्वारा संस्था में मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (7)(7 ए/क) एवं (बी/ख) के अंतर्गत उप अंकेक्षक श्री सहदेव परतेती को संस्था में प्रशासक नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक/34/1707/09/2021

कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए
एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 सितंबर तक हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 519695, द्वितीय डोज 45080, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 197174, द्वितीय डोज 73176 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 106759, द्वितीय डोज 45262, इस प्रकार कुल प्रथम डोज 838804 एवं द्वितीय डोज कुल176088 लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उसका जारी रहना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डीज लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर शीघ्र पहुँचें तथा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
समाचार क्रमांक/35/1708/09/2021

बाहरी राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी के लिए जाने वाले श्रमिकों को मिलेगी सुरक्षा
ग्राम पंचायतों में प्रवासी श्रमिकों की जानकारी संधारित की जाएगी
गूगल शीट पर दर्ज होगा प्रवासी श्रमिकों का डाटा
हेल्पलाइन नंबर जारी
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी व अन्य कार्य के लिए जाने वाले लोगों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जानकारी संधारित की जाएगी। साथ ही गूगल शीट पर भी प्रवासी श्रमिक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। बाहर मजदूरी के लिए गए श्रमिक मदद के लिए इन हेल्पलाइन दूरभाष नंबरों का उपयोग कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि उपरोक्त डाटाबेस तैयार करने का उद्देश्य जिले से अन्य राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी हेतु जाने वाले मजदूरों को शोषण से बचाना है। साथ ही बंधक बनाकर काम किए जाने की स्थिति से भी सुरक्षा प्रदान करना है। बाहर मजदूरी के लिए जाने वाले श्रमिकों के संस्थानों का पता एवं अन्य आवश्यक जानकारियां ग्राम स्तर पर न होने के कारण उनसे संबंधित शिकायतों के निराकरण में कठिनाई आती है। श्री बैंस ने बताया कि उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग की मदद से प्रत्येक ग्राम/ग्राम पंचायत में प्रवासी श्रमिकों की पंजी का संधारण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा उपरोक्त पंजी में प्रवासी श्रमिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मजदूरी हेतु जाने वाले राज्य/जिले का नाम एवं पता, कार्य का प्रकार, संभावित अवधि-जिसके लिए श्रमिक कार्य करने जा रहा है, वापस आने की संभावित दिनांक, नियोक्ता/ठेकेदार जिसके यहां श्रमिक कार्य करने जा रहा है उसका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर संधारित किए जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर
--------------
जिले में प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनमें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 07049101017 है। इसी तरह श्रम विभाग का दूरभाष नंबर 07141-238384 है। इसके अतिरिक्त गैर सरकार संगठन जन साहस के टोल फ्री नंबर- 1800 2000 211 पर भी श्रमिक अपनी समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
समाचार क्रमांक/36/1709/09/2021

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें