Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 दिसंबर 2017

2 कार व एक बाइक की भीडत में दो गम्भीर तीन को चोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी
घोड़ाडोंगरी ।। सचिन अग्रवाल ।।


साल का अंतिम दिन जाते जाते एक और दुर्घटना को अपने साथ जोड़ गया जिसमें मठारदेव से पिकनिक मना कर लौट रहे दल रानीपुर बैक की क्लोजिंग निपटा कर लौट रहे शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं अपने गांव प्रभात पट्टन से लौट रहे एक परिवार  के वाहनों के बीच रानीपुर जोड पर टर्निंग मे  दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक चालक व उसकी 10 वर्ष की बेटी , शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक एवं तीन युवतियों को चोटें आई हैं घटना स्थल पर ही  घायलो द्वारा डायल हंड्रेड को सूचना दी गई | घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया मौके पर घोड़ाडोंगरी पुलिस  घायलो के बयान दर्ज किए हैं |

 ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आमला निवासी प्रमोद साहू की गाड़ी क्र. एपी10बीई1377 रानीपुर बैक मैनेजर सीयाराम राय की गाड़ी क्र एमपी 05 टीसी071 कार एवम् पाथाखेडा निवासी सुनिल सिंदे की मोटर साइकिल की भीड़त हो गई ।।

सेंट्रल बैंक रानीपुर के शाखा प्रबंधक में बताया कि वह बैंक का काम निपटा कर  घोड़ाडोंगरी लौट रहे थे जोड़ के पास सामने से आ रही कार उनकी कार में जा टकराई जिसके कारण पीछे से आ रही बाइक भी उनकी गाड़ी से  टकरा गई उन्होंने बताया कि उन्हें सर पर गम्भीर चोट आई है वही सारणी से बाबा मठारदेव दरबार से पिकनिक मना कर लौट रही बैतुल निवासी प्रिया ठाकुर दिव्या ठाकुर व मुलताई निवासी प्रीति पवार ने बताया कि सारनी मे परिचित की गाड़ी होने के कारण उन्होंने लिफ्ट मांग ली रानीपुर जोड पर सामने से आ रही कार से टर्निंग मे दुर्घटना हुई है  इस  दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोट बाइक सवार को एवं उसकी बेटी को आई है |  

घायल की पत्नी माया शिंदे ने बताया कि वह अपने पति  एवं बेटियों के साथ गांव  प्रभात पट्टन से लौट रही थी सामने चल रही कार की जोरदार आवाज हुई और हम कुछ समझ नहीं पाए उन्होंने बताया कि हम ने मौके पर डायल हंड्रेड को फोन लगाकर घटना की सूचना दी थी घायलो का उपचार जारी था

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें