Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 दिसंबर 2017

मासाब करता था बच्चियों से अश्लील हरकतें, जेल भेजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राठीपुर, बैतूल 



प्राइमरी स्कूल की बच्चियों के साथ प्रभारी प्रधानपाठक अश्लील हरकतें कर रहा था। मामला उजागर होते  ही बच्चियों के परिजनों ने  थाने  में शिकायत की। पुलिस ने  प्रभारी  प्रधानपाठक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया। जहां से  उसे  जेल भेज दिया। इधर बीआरसी ने  भी इस मामले  की  जांच शुरू कर दी है। बैतूल ब्लाॅक के राठीपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार 52 साल आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। प्रभारी प्रधानपाठक  आधा दर्जन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की। इनमें से  एक  बालिका की तबीयत खराब होने  पर  परिजनों ने जिला अस्पताल में चेकअप करवाया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बालिका के साथ अश्लील हरकत होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों ने बालिका से पुछताछ की तो उसने  सारा सच बता दिया। इससे  गुस्साए चार बच्चियों के परिजनों ने  प्रधानपाठक की  शिकायत गंज थान में की। गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया परिजनों की शिकायत के बाद प्रभारी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश  किया,जहां से  उसे  जेल भेज  दिया। गांव के पूर्व सरपंच जगदीश करारे व ग्रामीणों ने  प्रधानपाठक को बर्खास्त करन की मांग की है।

शिक्षक बोला मेरे विरुद्ध रचा षडयंत्र 
आरोपी प्रधानपाठक भूपेंद्र पवार नेउन पर लगेआरोपों को नकारतेहुए कहा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। 2 जुलाई को स्कूल परिसर में60 पौधेलगवाए थे। संदीप और पंजाब रघुवंशी अपनेमवेशी स्कूल कैंपस में छोड़ देतेथे, जिससेपौधों को नुकसान हो रहा था। जब दोनों को मना कर कैंपस में ताला लगानेकी बात की तो विवाद बढ़ गया था। बदला लेनेके लिए उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। 

जांच के लिए पहुंचे अधिकारी 
घटना की शिकायत होनेकेबाद बीआरसी नेसंकुल प्राचार्य के. बिसंद्रे और सीएसी भोलाराम अतुलकर को जांच के लिए स्कूल भेजा। डीपीसी अशोक पराड़कर नेबताया जांच अधिकारी मामलेकी जांच करनेकेबाद सोमवार को प्रतिवेदन देंगे। उसकेबाद दोषी प्रधानपाठक पर कार्रवाई की जाएगी।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें