Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

मुलताई बंद को लेकर देशमुख और पांसे आमने सामने, किसे मिलेगा समर्थन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


  • शाम तक मिलेंगे विधानसभा परिणाम, किसका पलड़ा भारी  
  • दोनों नेताओं की स्तिथि का जायजा



मुलताई में नजूल हटाओ मंच द्वारा आज 3/1/2018 को नगर बंद का आव्हान किया है| इस बंद को लेकर भी दो गुट बन गए| एक ऒर मुलताई के वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मुलताई वासियों से बंद स्थगित करने की मांग की है| वंही दूसरी ऒर मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव ने नगर बंद करने की अपील की है| अब देखना ये है की आज मुलताई बंद को कितनी सफलता मिलती है साथ ही ये भी की वर्तमान में जनता के बिच किसकी स्तिथि मजबूत है| 

चंद्रशेखर देशमुख की बंद को लेकर मांग 



नजूल हटाओ मंच के कल मुलताई बंद के एलान को मुलताई विधायक ने स्थगित करने की अपील की है।विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने कहा है कि वे इस संदर्भ में राजस्व मंत्री से लेकर विभिन्न मंचो पर इस विषय पर प्रयास कर रहे है।

अपनी अपील में श्री देशमुख ने कहा है कि मैंने नजूल में राहत मिल सके इस हेतु विधानसभा में एवम् राजस्व मंत्री के मुलताई प्रवास पर चर्चा की थी।जिस पर एक कैंप लगाकर नजूल का स्थाई समाधान करने हेतू सहमति बनी है। मेरी पार्टी के जिलध्यक्ष सांसद से भी नजूल के बारे मैं चर्चा हुई है । शीघ्र ही इसका हल करने का प्रयास किया जाएगा। अतः कल का बंद स्थगित करने का कष्ट करें।इस मामले में पार्टी
जिलाध्यक्ष जितेंद कपूर ने कहा है कि शासन स्तर पर समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। नजूल से सम्बंधित प्रकरणों के संबध में विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने राजस्व मंत्री से भी चर्चा की है। समस्या के निदान के लिए मुद्दे को विधान सभा मे भी उठाया है। जल्द ही विसंगतिया दूर होगी।
गौरतलब है कि नजूल हटाओ मंच की बैठक में कल 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया है। ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है। नजूल हटाओ मंच ने अपनी मांग के समर्थन में 3 जनवरी को मुलताई बंद का एलान किया है। मंच के सुखदेव सोनी ने बताया दोपहर 2 बजे फव्वारा चौक पर सभी नागरिक उपस्थित होगे।तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। मंच के सदस्यों ने व्यापारी बंधुओं से शासन के तुगलकी निर्णय के खिलाफ अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।
जबकि विधायक ने बंद स्थगित करने की अपील की है।


सुखदेव पांसे का मत 


नजूल के खिलाफ पुरे नगर में रोष व्याप्त है। मंगलवार शाम पूर्व विधायक सहित भाजपा के अजय यादव एवम् अन्य पार्टियो के नेताओं ने पुरे बाजार में घूमकर नजूल के विरोध में व्यापारियों से बन्द के लिए सहयोग माँगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक पांसे के साथ थे। व्यापारियों द्वारा पांसे को नजूल के खिलाफ बंद का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। जिससे बुधवार बंद सफल होने की पूरी सम्भावना है। पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर नगरवासियों की पुश्तेनी जमीन के मालिकों को भी लाखों की वसूली का नोटिस दिया गया है जो गलत है। इसके विरोध स्वरूप कई बार राजस्व के अधिकारीयों सहित उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की लेकिन कुछ समाधान नही निकला इसलिये अब नगरवासी अब विरोध पर उतर आएं हैं। नजूल विरोधी मंच के तले सभी राजनैतिक दल के लोग एक जुट होकर नजूल की इस मनमानी का विरोध कर रहे हैं इसलिए अब चरण बद्ध आंदोलन बुधवार से चालू किया जा रहा है जिसमे पहले नगर बन्द कर ज्ञापन दिया जा रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर नजूल का विरोध किया जाएगा। मंगलवार पांसे के नजूल के विरोध में आव्हान का व्यापक असर दिखता नजर आ रहा है जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली है

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें