ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
बैतूल के गंज थाना इलाके के रेलवे क्वार्टर में एक रेलकर्मी की सर कुचली लाश मिली है। लाश युवक कमलेश पवार की बताई जा रही है जो रेलवे के आईओडब्ल्यू शाखा में कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी और बच्चे कही बाहर गए हुए थे।मृतक ने कहीं नया घर बनाया है जिसके गृह प्रवेश की तैयारियां चल रही थी। आज सुबह छोटा बेटा घर पहुचा तो उसने मौके पर पिता की लाश देखी । बताया जा रहा है कि मृतक के पास मसाला पीसने का सील बट्टा पड़ा हुआ है।जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसी पत्थर से वार कर कमलेश की हत्या की है। सूचना मिलने के बाद गंज पुलिस मौके पर पहुचकर जांच कर रही है। घटना का और विस्तृत विवरण अभी आना बाकी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें