ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
कोरोना से फ्रंटलाइन वर्करों को सुरक्षित करने के लिए सर्वप्रथम इन्हें टीकाकरण के कार्यक्रम में शामिल किया गया था।
लेकिन वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद भी जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद एवं जिपं सीईओ एमएल त्यागी ने अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड वार्ड में पर्याप्त सुरक्षा एवं व्यवस्था के साथ-साथ अस्पताल के कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, किसी प्रकार की भ्रांति मन में न पालें- सीएमएचओ डॉ. नागले
बैतूल, 04 मार्च 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डब्ल्यूए नागले ने आमजन से अपील की है कि कोविड वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है। इसके संबंध में किसी तरह की भ्रांति मन में न पालें। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा कोविड पॉजिटिव आए हैं। उनको 16 जनवरी एवं 22 फरवरी को कोरोना वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा था। कोविड वैक्सीन के 14 दिन बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्ण रूप से विकसित होती है, उनको यह संक्रमण 10 दिन बाद ही हुआ है, इसलिए कोविड वैक्सीन से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साठ वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के सभी को-मॉर्बिड हितग्राहियों से अपील है कि वे निर्धारित स्थल पर आकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराएं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सिविल सर्जन के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के साथ जिला अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखीं, साथ ही वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कोविड से बचाव के प्रति सजग रहने की भी समझाइश दी।
13 पोसेटिव 1 की मौत
बैतूल। जिले में गुरुवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। मृतक खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी 38 वर्षीय पुरुष है। अब जिले में मृतकों की संख्या 78 हो गई है।
आई.डी.एस.पी. (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार हैै- वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 14 वर्षीय बालिका, महावीर वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय महिला, सिविल लाईन बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालक, विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरूष, सदर बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, पौनीगौला बैतूल निवासी 84 वर्षीय पुरूष, बडोरा बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, ससुन्द्रा आमला निवासी 21 वर्षीय युवती, कोठी बाजार शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, टिकारी बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक एवं हरन्या आमला निवासी 62 वर्षीय पुरूष।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें