Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

राष्ट्रपति श्री कोविंद का प्रथम प्रदेश आगमन 10 नवम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


कबीर प्रगटोत्सव में शामिल होंगे राष्ट्रपति
मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के स्वरूप की समीक्षा
 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 3, 2017, 16:01 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के भोपाल प्रवास कार्यक्रमों के स्वरूप और रूपरेखा की आज समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रपति कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। समीक्षा में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति के भोपाल प्रवास के दौरान गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। उनके स्वागत सत्कार की व्यवस्थाएं भव्य और व्यवस्थित हों। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति श्री कोविंद का 10 नवम्बर को प्रदेश में पहली बार आगमन हो रहा है। राष्ट्रपति का स्वागत समारोह भोपाल के राजकीय विमानतल पर विशिष्ट गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जायेगा। कार्यक्रम में कबीरपंथी संत और समाज के सदस्य शामिल होंगे। इस अवसर पर पद्मश्री श्री प्रहलाद टिपाणियाँ का गायन होगा। राष्ट्रपति श्री कोविंद समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित मध्यप्रदेश कबीर पुस्तक का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति प्रदेश की 6 कबीर मण्डलियों को कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
तैयारियों के समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री प्रभांशु कमल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री एस.एन. मिश्रा, आयुक्त नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु, पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें